ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: सुरक्षा घेरा तोड़ सीएम हाउस के मुख्य गेट तक पहुंचे प्रदर्शनकारी - छत्तीसगढ़ में सुरक्षा घेरा तोड़ सीएम हाउस के मुख्य गेट पहुंचा 150 प्रदर्शनकारी परिवार

छत्तीसगढ़ में विस्थापन के विरोध में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए सीएम हाउस के मुख्य गेट तक पहुंच गए. प्रदर्शनकारी घंटे भर तक हंगामा करते रहे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वापस लौटाया गया.

Demonstration outside CM House against displacement
विस्थापन के विरोध में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 8:15 PM IST

रायपुर: रायपुर में शनिवार की दोपहर सीएम आवास के बाहर विस्थापन को लेकर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए सीएम आवास के मुख्य द्वार तक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोक पाने में पुलिस नाकाम रही. वहीं प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया.

विस्थापन के विरोध में सीएम हाउस पहुंचे लोग

विस्थापन को लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे थे सीएम आवास

दरअसल मामला लाभांडी इलाके में विस्थापन को लेकर विवाद था. 150 परिवार के लोग अचानक सीएम हाउस पहुंच गए और विस्थापन को लेकर विरोध जताने लगे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें 17 मार्च को उनकी जमीन कब्जा खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. 21 मार्च को बुलडोजर चलने का नोटिस भी जारी किया गया है. जिसके विरोध में आज प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एकाएक प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें विस्थापन देने के बाद उन्हें वहां से हटाया जाए. इस संबंध में जब प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए पहुंचे तो उस दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद सीएम आवास तक पहुंच गए. बाद में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट भेजा गया. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फिलहाल अभी उनका कब्जा नहीं हटाया जाएगा. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को वापस लौटाया गया.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में SKM की बैठक में फैसला, 21 मार्च को करेंगे प्रदर्शन

रायपुर: रायपुर में शनिवार की दोपहर सीएम आवास के बाहर विस्थापन को लेकर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए सीएम आवास के मुख्य द्वार तक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोक पाने में पुलिस नाकाम रही. वहीं प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 घंटे तक जमकर हंगामा किया.

विस्थापन के विरोध में सीएम हाउस पहुंचे लोग

विस्थापन को लेकर प्रदर्शनकारी पहुंचे थे सीएम आवास

दरअसल मामला लाभांडी इलाके में विस्थापन को लेकर विवाद था. 150 परिवार के लोग अचानक सीएम हाउस पहुंच गए और विस्थापन को लेकर विरोध जताने लगे. वहीं प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें 17 मार्च को उनकी जमीन कब्जा खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है. 21 मार्च को बुलडोजर चलने का नोटिस भी जारी किया गया है. जिसके विरोध में आज प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एकाएक प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें विस्थापन देने के बाद उन्हें वहां से हटाया जाए. इस संबंध में जब प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए पहुंचे तो उस दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद सीएम आवास तक पहुंच गए. बाद में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट भेजा गया. इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि फिलहाल अभी उनका कब्जा नहीं हटाया जाएगा. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को वापस लौटाया गया.

ये भी पढ़ें - दिल्ली में SKM की बैठक में फैसला, 21 मार्च को करेंगे प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.