ETV Bharat / bharat

Side Effects Of Nuh Violence: जामिया मिलिया इस्लामिया में नूंह हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, RSS के खिलाफ लगे नारे

Protest in Jamia against Nuh violence: जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स ने गुरुवार को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर करीब आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने इंकलाब जिंदाबाद और आरएसएस के खिलाफ नारे लगाए.

्
मन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 4:51 PM IST

प्रदर्शनकारी छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद के लगाए नारे.

नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसको देखते हुए कैंपस में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को कैंपस के बाहर नहीं निकलने दिया. प्रदर्शन को लेकर कैंपस के बाहर कुछ देर तक जाम लगा रहा. इस दौरान छात्रों ने आरएसएस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

मार्च फॉर मेवात निकालना चाहते थे स्टूडेंट्सः बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र संगठन जामिया के गेट नंबर 7 से मार्च फॉर मेवात निकालना चाहते थे. दोपहर एक बजे जामिया से हरियाणा भवन तक जाना था, लेकिन इस मार्च की पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इससे आक्रोशित छात्रों ने कैंपस में करीब आधा घंटा तक प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर मौजूद थे.

कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात.
कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात.

यह भी पढ़ेंः मेवात हिंसा पर अभिनेता सोनू सूद का वीडियो, हरियाणा सरकार से की नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग, मदद की पेशकश भी की

आरएसएस के नाम लगे नारेः जामिया के परिसर में मौजूद छात्र संघटन एनएसयूआई, एसएफआई और आइसा सहित अन्य छात्र संघटन ने विरोध जताया. इस दौरान आरएसएस के खिलाफ नारे भी लगाए गए. आरएसएस मुर्दाबाद, आरएसएस तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारों से जामिया का कैंपस गूंजता रहा. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में जामिया प्रशासन की तरह से कोई बयान नहीं आया है.

etv gfx
etv gfx

क्या है छात्रों की मांगः जामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि नूंह में जो हिंसा हुई, उसमें कई ऐसे लोग हैं जिनके घर पर हरियाणा सरकार ने बुलडोजर चला दिया. छात्रों की मांग है कि उनके घर को नया कर बनाया जाए. साथ ही जिनके खिलाफ गलत तरीके से एफआईआर दर्ज की गई है, उसे वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ेंः Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

प्रदर्शनकारी छात्रों ने इंकलाब जिंदाबाद के लगाए नारे.

नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसको देखते हुए कैंपस में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को कैंपस के बाहर नहीं निकलने दिया. प्रदर्शन को लेकर कैंपस के बाहर कुछ देर तक जाम लगा रहा. इस दौरान छात्रों ने आरएसएस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

मार्च फॉर मेवात निकालना चाहते थे स्टूडेंट्सः बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र संगठन जामिया के गेट नंबर 7 से मार्च फॉर मेवात निकालना चाहते थे. दोपहर एक बजे जामिया से हरियाणा भवन तक जाना था, लेकिन इस मार्च की पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इससे आक्रोशित छात्रों ने कैंपस में करीब आधा घंटा तक प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर मौजूद थे.

कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात.
कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात.

यह भी पढ़ेंः मेवात हिंसा पर अभिनेता सोनू सूद का वीडियो, हरियाणा सरकार से की नूंह में यूनिवर्सिटी खोलने की मांग, मदद की पेशकश भी की

आरएसएस के नाम लगे नारेः जामिया के परिसर में मौजूद छात्र संघटन एनएसयूआई, एसएफआई और आइसा सहित अन्य छात्र संघटन ने विरोध जताया. इस दौरान आरएसएस के खिलाफ नारे भी लगाए गए. आरएसएस मुर्दाबाद, आरएसएस तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारों से जामिया का कैंपस गूंजता रहा. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में जामिया प्रशासन की तरह से कोई बयान नहीं आया है.

etv gfx
etv gfx

क्या है छात्रों की मांगः जामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि नूंह में जो हिंसा हुई, उसमें कई ऐसे लोग हैं जिनके घर पर हरियाणा सरकार ने बुलडोजर चला दिया. छात्रों की मांग है कि उनके घर को नया कर बनाया जाए. साथ ही जिनके खिलाफ गलत तरीके से एफआईआर दर्ज की गई है, उसे वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ेंः Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

Last Updated : Aug 24, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.