ETV Bharat / bharat

Sexual Harassment Case: यौन शोषण के मामले में हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन - संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना था कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. सिंह पर एक महिला कोच ने रेप का आरोप लगाया था.

dfd
df
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 5:03 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 6:27 PM IST

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं.

नई दिल्लीः हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के मामले में सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों की संख्या में हरियाणा से पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हरियाणा से पहुंची महिलाओं ने मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की और पीड़िता को न्याय देने के लिए कहा. उनका कहना था कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा कई अन्य संगठन के साथ मिलकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इसका नेतृत्व भारतीय जनवादी महिला समिति और न्याय संघर्ष समिति ने किया. हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा नेशनल एथलीट और जूनियर कोच के साथ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे और पूर्व मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की. साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, वहीं सरकार में उच्च पदों पर बैठे मंत्री और नेता ही महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD के बजट सत्र में AAP लाएगी 4 प्रस्ताव, व्यापारियों को मिलेगी राहत: पाठक

एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भीम अवार्डी जगमति सांगवान ने कहा कि एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है. वहीं बीजेपी सरकार यौन शोषण के आरोपी मंत्री को बचाने में लगी है. जबकि पीड़िता और उसके परिवार को भारी यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही पीड़िता को न्याय मिला है. इसको लेकर हमारी समिति ने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है, जिसके बाद आज हम दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे हैं. साथ ही हम लोगों ने हरियाणा के अलग-अलग जगहों से 30,000 हस्ताक्षर अभियान भी चलाए हैं. यह हस्ताक्षर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हैं और 30 हजार हस्ताक्षर वाला ज्ञापन हम राष्ट्रपति महोदय को सौंपेंगे और उनसे मांग करेंगे कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल, भाजपा के लिए बजी खतरे की घंटी !

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करती महिलाएं.

नई दिल्लीः हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के मामले में सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सैकड़ों की संख्या में हरियाणा से पहुंची महिलाओं ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हरियाणा से पहुंची महिलाओं ने मंत्री की गिरफ्तारी की मांग की और पीड़िता को न्याय देने के लिए कहा. उनका कहना था कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, तब तक हम लोग चुप नहीं बैठेंगे. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा कई अन्य संगठन के साथ मिलकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

इसका नेतृत्व भारतीय जनवादी महिला समिति और न्याय संघर्ष समिति ने किया. हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा नेशनल एथलीट और जूनियर कोच के साथ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर आज सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने पहुंचे और पूर्व मंत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की. साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, वहीं सरकार में उच्च पदों पर बैठे मंत्री और नेता ही महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः MCD के बजट सत्र में AAP लाएगी 4 प्रस्ताव, व्यापारियों को मिलेगी राहत: पाठक

एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भीम अवार्डी जगमति सांगवान ने कहा कि एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है. वहीं बीजेपी सरकार यौन शोषण के आरोपी मंत्री को बचाने में लगी है. जबकि पीड़िता और उसके परिवार को भारी यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में अभी तक हरियाणा पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही पीड़िता को न्याय मिला है. इसको लेकर हमारी समिति ने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है, जिसके बाद आज हम दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे हैं. साथ ही हम लोगों ने हरियाणा के अलग-अलग जगहों से 30,000 हस्ताक्षर अभियान भी चलाए हैं. यह हस्ताक्षर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हैं और 30 हजार हस्ताक्षर वाला ज्ञापन हम राष्ट्रपति महोदय को सौंपेंगे और उनसे मांग करेंगे कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी शामिल, भाजपा के लिए बजी खतरे की घंटी !

Last Updated : Mar 27, 2023, 6:27 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.