ETV Bharat / bharat

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ मिजोरम में प्रदर्शन, भारत से दखल की मांग - प्रदर्शन किया

म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ मिजोरम में कई छात्र संगठन और एनजीओ ने प्रदर्शन किया. तख्तापलट करने वाले सैन्य कमांडर के खिलाफ नारेबाजी की. भारत सरकार से मामले में दखल देने की मांग की.

मिजोरम में प्रदर्शन
मिजोरम में प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:15 PM IST

आईजोल : म्यांमार में राजनीतिक संकट को लेकर मिजोरम के छात्र संगठन मिजो जिरलाई पावल ने प्रदर्शन किया. म्यांमार में लोकतंत्र बहाली की मांग की. छात्र संगठन मिजो जिरलाई पावल संगठन के साथ कई एनजीओ ने भी हिस्सा लिया. म्यांमार में तख्तापलट करने वाले सेना कमांडर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनईएसओ) के एक सदस्य रिक्की कॉलनी ने कहा कि मिजोरम म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ है. हम लोग म्यांमार के लोगों के साथ खड़े हैं क्योंकि मिजोरम के लोगों के वंशज म्यांमार के में रहे हैं.

छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- म्यांमार में तख्तापलट से भारत को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना

उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया कि म्यांमार में लोकतंत्र बहाली के लिए प्रयास करे.

आईजोल : म्यांमार में राजनीतिक संकट को लेकर मिजोरम के छात्र संगठन मिजो जिरलाई पावल ने प्रदर्शन किया. म्यांमार में लोकतंत्र बहाली की मांग की. छात्र संगठन मिजो जिरलाई पावल संगठन के साथ कई एनजीओ ने भी हिस्सा लिया. म्यांमार में तख्तापलट करने वाले सेना कमांडर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एनईएसओ) के एक सदस्य रिक्की कॉलनी ने कहा कि मिजोरम म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ है. हम लोग म्यांमार के लोगों के साथ खड़े हैं क्योंकि मिजोरम के लोगों के वंशज म्यांमार के में रहे हैं.

छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- म्यांमार में तख्तापलट से भारत को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना

उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया कि म्यांमार में लोकतंत्र बहाली के लिए प्रयास करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.