बेंगलुरू/बेलगावी: बेंगलुरू में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर कथित रूप से गिरी स्याही(video of purported defacing of Shivaji statue) की निंदा करने के लिए एकत्र हुए लोगों के समूह ने शुक्रवार देर शाम विरोध प्रदर्शन किया और घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, कर्नाटक के स्वतंत्रता सेनानी एवं योद्धा संगोली रायन्ना की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल बेंगलुरु से एक वीडियो वायरल होने के बाद कोल्हापुर और बेलगावी में तनाव पैदा(Tension erupts in Kolhapur and Belagavi) हो गया है, वीडियो में कुछ शरारती तत्वों के छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के चेहरे पर कथित रूप से काली स्याही डालते हुए दिखाया गया है. घटना गुरुवार को बेंगलुरु के सदाशिव नगर के सांकिकेरे इलाके में हुई.
हिंदू संगठन और मराठी भाषी लोगों ने किया प्रदर्शन
सैकड़ों हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और मराठी भाषी लोग(Hindu organisations activists and Marathi-speaking people) बेलागवी के धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज चौक पर एकत्र हो गये और सड़क जाम कर किया. हुतात्मा चौक पर एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की सूचना मिली है जबकि बेलगावी शहर के रामदेव गली में एक ऑटो चालक को पीटा गया.
उस दौरान कुछ बदमाशों ने कर्नाटक विधानसभा सत्र के लिए ड्यूटी पर जा रहे सरकारी वाहनों और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. साथ ही लॉज के सामने खड़ी कर्नाटक सरकार की कुछ कारों पर पथराव कर दिया. बदमाशों ने जानबूझकर कर्नाटक सरकार के वाहनों पर पत्थर फेंके(miscreants pelted stones on Government vehicles )और कुछ वाहनों के बोर्ड भी उतार दिए. प्रारंभिक सूचना के अनुसार छह सरकारी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.
-
27 people arrested in three Police station limits in Belagavi after a group of people vandalised Sangolli Rayanna statue. The miscreants smashed around 26 vehicles of the Karnataka government and police in Belagavi: Commissioner of Police Belagavi City, Dr K Thiyagarajan
— ANI (@ANI) December 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">27 people arrested in three Police station limits in Belagavi after a group of people vandalised Sangolli Rayanna statue. The miscreants smashed around 26 vehicles of the Karnataka government and police in Belagavi: Commissioner of Police Belagavi City, Dr K Thiyagarajan
— ANI (@ANI) December 18, 202127 people arrested in three Police station limits in Belagavi after a group of people vandalised Sangolli Rayanna statue. The miscreants smashed around 26 vehicles of the Karnataka government and police in Belagavi: Commissioner of Police Belagavi City, Dr K Thiyagarajan
— ANI (@ANI) December 18, 2021
ये भी पढ़ें- धान खरीद के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी TRS
बेलगावी पुलिस ने तनाव बढ़ने पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया है. पथराव करने वाले गिरोह पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया. छत्रपति शिवाजी महाराज की एक मूर्ति के चेहरे पर काली स्याही डालने को लेकर सदाशिवनगर थाने में बदमाशों के खिलाफ बेंगलुरु में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत का कहना है, सदाशिव नगर थाने में शिकायत दर्ज, हम इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
संगोली रायन्ना की प्रतिमा को तोड़ा
वहीं, कर्नाटक के स्वतंत्रता सेनानी एवं योद्धा संगोली रायन्ना की प्रतिमा को तोड़े जाने का मामला सामने आया है. इस बीच इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
तीन थाना क्षेत्रों में 27 लोग गिरफ्तार
बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त डॉ के त्यागराजन के अनुसार लोगों के एक समूह द्वारा संगोली रायन्ना की प्रतिमा को तोड़े जाने के बाद बेलगावी में तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया. बेलागवी में शरारती तत्वों ने कर्नाटक सरकार और पुलिस के करीब 26 वाहनों को तोड़ा.