ETV Bharat / bharat

प्रियंका ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

नों सीटों के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. भाजपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. टिबरेवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी.

प्रियंका ने नामांकन पत्र दाखिल किया
प्रियंका ने नामांकन पत्र दाखिल किया
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 5:24 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है. उन्होंने आज भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है.

निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान किया था. इन सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा. हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर मतदान नहीं हो सका था जबकि भवानीपुर सीट तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय के इस्तीफे से खाली हुई है. उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया है ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो.

प्रियंका ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

तीनों सीटों के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. भाजपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. टिबरेवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें कोलकाता की एंटली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें तृणमूल कांग्रेस के स्वर्णकमल साहा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें: कौन हैं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली प्रियंका टिबरेवाल, जानें

ममता बनर्जी 2011 से दो बार भवानीपुर सीट पर चुनाव जीत चुकी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गयी थीं. उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. ममता को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी. भाजपा ने शमसेरगंज से मिलन घोष और जंगीपुर से सुजीत दास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

(एजेंसी इनपुट)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है. उन्होंने आज भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर विधानसभा सीट से प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है.

निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद जिले की शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान किया था. इन सीटों पर 30 सितंबर को मतदान होगा. हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर मतदान नहीं हो सका था जबकि भवानीपुर सीट तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय के इस्तीफे से खाली हुई है. उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया है ताकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उपचुनाव लड़कर राज्य विधानसभा की सदस्य बनने का रास्ता साफ हो.

प्रियंका ने भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

तीनों सीटों के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को होगी. भाजपा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रियंका टिबरेवाल भवानीपुर से पार्टी की उम्मीदवार होंगी. टिबरेवाल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की थी. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें कोलकाता की एंटली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्हें तृणमूल कांग्रेस के स्वर्णकमल साहा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.

पढ़ें: कौन हैं ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली प्रियंका टिबरेवाल, जानें

ममता बनर्जी 2011 से दो बार भवानीपुर सीट पर चुनाव जीत चुकी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गयी थीं. उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. ममता को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी. भाजपा ने शमसेरगंज से मिलन घोष और जंगीपुर से सुजीत दास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Sep 13, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.