शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंचीं (priyanka gandhi vadra reached shimla) हैं. प्रियंका मंगलवार सुबह शिमला के छराबड़ा स्थित अपने आवास पहुंची हैं, ये उनका निजी दौरा है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक भी लेंगी. (Priyanka Gandhi in Shimla)
जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ हवाई जहाज में आईं, जबकि चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के द्वारा शिमला के लिए रवाना हुई. प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे छराबड़ा पहुंचीं. जहां उनका घर है, बताया जा रहा है कि यहां पर प्रियंका गांधी का कुछ दिन रुकने का कार्यक्रम है. प्रियंका का यह कॉटेज शिमला से 20 किमी दूर राष्ट्रपति आवास के पास है. यह कॉटेज कुछ साल पहले बनाया गया था और हर साल सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी यहां आते हैं.
पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेंगी प्रियंका गांधी- सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी शिमला के छराबड़ा स्थित अपने आवास से प्रदेश की सियासत का पूरा फीडबैक लेंगी. हालांकि यह उनका निजी दौरा है, लेकिन वह पर्यवेक्षकों से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरा फीडबैक लेंगी. 10 अक्टूबर को उनकी सोलन में भी रैली (Priyanka Gandhi Rally in Solan) प्रस्तावित है. मौजूदा वक्त में हिमाचल कांग्रेस के सामने कई मुश्किलें हैं. कांग्रेस के विधायक और नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, तो पार्टी में कई धड़े और टिकट को लेकर दावेदारों की लंबी फौज ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. कांग्रेस संगठन और आलाकमान के सामने चुनाव से पहले ये सबसे बड़ी चुनौतियां हैं.
हिमाचल चुनाव में प्रियंका की जिम्मेदारी: हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. जिसके बाद सियासी दलों का चुनाव प्रचार चरम पर होगा, कांग्रेस के बड़े चेहरे भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. प्रियंका गांधी भी कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होंगी. हिमाचल में कांग्रेस में सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी ने हिमाचल में सरकार रिपीट करने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 को होगी दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक