ETV Bharat / bharat

परिवार संग छुट्टियां मनाकर दिल्ली वापस लौंटी प्रियंका गांधी वाड्रा, जमकर हुई राजनीति - Priyanka Gandhi Vadra returns to Delhi

परिवार संग रणथंभौर में जन्मदिन मनाने के बाद प्रियंका गांधी दिल्ली लौट (Priyanka Gandhi Left Sawai Madhopur For Delhi) गई हैं. सवाई माधोपुर में वे 3 दिन के प्रवास पर थीं. 12 जनवरी को उन्होंने पति रॉबर्ट वाड्रा, दोनों बच्चों और कुछ पारिवारिक मित्रों के साथ 50वां जन्मदिन (50th Birthday Of Priyanka Gandhi Celebrated In Ranthambore) मनाया था. Wild Life और खासतौर पर बाघों के प्रति लगाव के चलते प्रियंका सपरिवार रणथंभौर आती रहती हैं.

priyanka gandhi
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 7:25 PM IST

सवाई माधोपुर : प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर (Priyanka Gandhi In Ranthambore) में अपने तीन दिवसीय प्रवास के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के साथ दिल्ली के लिए रवाना (Priyanka Gandhi Left Sawai Madhopur For Delhi) हो गई हैं. प्रियंका ने रणथंभौर के शेरबाघ होटल में अपना जन्मदिन मनाया था और जंगल सफारी भी की थी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका की ये Visit भी राजनीतिक छींटाकशी से दूर नहीं रही. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस नेता को घेरा. उनके इसी प्रवास के दौरान अलवर रेप केस ( BJP Lambasted Priyanka On Alwar Minor Rape Case) भी सुर्खियों में रहा. इसे लेकर भाजपा ने प्रियंका से कई सवाल पूछे और उनकी नीति और नीयत को कटघरे में खड़ा किया. इस बीच भाजपा के नेताओं ने अलवर के प्रकरण को लेकर उनका घेराव करने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते नाकामयाब रहे.

कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लौटीं प्रियंका

शेरपुर हेलीपैड पर ही रोके गए थे भाजपा पदाधिकारी

गैंगरेप मामले में प्रियंका गांधी का घेराव करने बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल दल सवाई माधोपुर पहुंचा था. इसे शेरपुर हेलीपैड पर ही पुलिस ने रोक दिया गया था. इधर जैसे ही पुलिस कर्मियों ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को रोका तो भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. साथ ही बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.ट

यह भी पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

पुलिस हिरासत में भाजपा नेता

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा नेता अलका गुर्जर, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी शामिल हैं. पुलिस के रोकने के बाद भाजपा पदाधिकारी सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच झड़प भी हो गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी भाजपा नेताओं को हिरासत (BJP Leaders in Police Custody) में ले लिया और पुलिस बस में बिठाकर दूर ले जाकर छोड़ दिया.

सवाई माधोपुर : प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर (Priyanka Gandhi In Ranthambore) में अपने तीन दिवसीय प्रवास के बाद भारी पुलिस सुरक्षा के साथ दिल्ली के लिए रवाना (Priyanka Gandhi Left Sawai Madhopur For Delhi) हो गई हैं. प्रियंका ने रणथंभौर के शेरबाघ होटल में अपना जन्मदिन मनाया था और जंगल सफारी भी की थी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका की ये Visit भी राजनीतिक छींटाकशी से दूर नहीं रही. प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी ने विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस नेता को घेरा. उनके इसी प्रवास के दौरान अलवर रेप केस ( BJP Lambasted Priyanka On Alwar Minor Rape Case) भी सुर्खियों में रहा. इसे लेकर भाजपा ने प्रियंका से कई सवाल पूछे और उनकी नीति और नीयत को कटघरे में खड़ा किया. इस बीच भाजपा के नेताओं ने अलवर के प्रकरण को लेकर उनका घेराव करने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते नाकामयाब रहे.

कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली लौटीं प्रियंका

शेरपुर हेलीपैड पर ही रोके गए थे भाजपा पदाधिकारी

गैंगरेप मामले में प्रियंका गांधी का घेराव करने बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल दल सवाई माधोपुर पहुंचा था. इसे शेरपुर हेलीपैड पर ही पुलिस ने रोक दिया गया था. इधर जैसे ही पुलिस कर्मियों ने भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को रोका तो भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. साथ ही बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.ट

यह भी पढ़ें- Alawar Rape Case: भाजपा ने पूछा सवाल, अलवर कब जाएंगी प्रियंका व कांग्रेस के नेता

पुलिस हिरासत में भाजपा नेता

भाजपा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा नेता अलका गुर्जर, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी शामिल हैं. पुलिस के रोकने के बाद भाजपा पदाधिकारी सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच झड़प भी हो गई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी भाजपा नेताओं को हिरासत (BJP Leaders in Police Custody) में ले लिया और पुलिस बस में बिठाकर दूर ले जाकर छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.