नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात की और मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की. ज्ञात हो कि बसपा प्रमुख की मां का शनिवार को निधन हो गया था.
इससे पूर्व मायावती की मां के निधन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्विट करते हुए लिखा था कि 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें. ॐ शांति'.
मायावती से मुलाकात के समय प्रियंका गांधी के साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी थे.
रामरती का निधन शनिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में हो गया, जहां उनका उपचार चल रहा था. बसपा द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी. उनकी उम्र 92 वर्ष थी.
सोनिया और राहुल ने मायावती से फोन पर बात की और उनकी मां के निधन पर शोक प्रकट किया. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने मायावती की मां के निधन पर उन्हें शोक संदेश लिखकर भी भेजा.
करीब एक साल पहले मायावती के पिता प्रभुदयाल का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.