बिलासपुर: खैरागढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने जहां महिलाओं के विकास और महंगाई से रिलीफ का कार्ड खेला. तो वहीं बिलासपुर पहुंचकर प्रियंका गांधी अलग रूप में नजर आई. उन्होंने सकारात्मक राजनीति की बात की. उस पॉलिटिक्स की बात की जिससे आम लोगों का भला हो. जनता का विकास हो. इसी के सहारे प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने एमपी की शिवराज सरकार को महिला अपराध, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर घेरा. बीजेपी की मोदी सरकार पर फिजूलखर्ची बढ़ाने का आरोप लगाते हुए अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए काम करने का आरोप लगाया. प्रियंका गांधी ने हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध के चर्चिक वाक्य का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी से पूछा कि बताइए पार्टनर आपकी पॉलिटिक्स क्या है?
बताइए पार्टनर आपकी पॉलिटिक्स क्या है (Partner What Is Your Politics): प्रियंका गांधी ने बीजेपी और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए पूछा कि बताइए पार्टनर आपकी पॉलिटिक्स क्या है. मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस पॉलिटिक्स पर भरोसा करते हैं. आपको किस तरह की राजनीति और सरकार चाहिए. धरातल पर काम दिखना चाहिए. यहां के सीएम मंच पर आते हैं और बुलंदी से जीत का दावा कर रहे हैं. क्योंकि उन्होंने काम किया. एमपी में 18 साल से बीजेपी को यह सुध नहीं आई कि महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. चुनाव आते ही यह अब आर्थिक सहायता दे रहे हैं. लेकिन 18 साल तक कुछ नहीं किया. इनकों शर्म नहीं आती. छत्तीसगढ़ में रोजगार लगातार मिल रहा है.
"एमपी में 17 रेप की घटनाएं एक दिन में हो रहे हैं. एमपी में महिलाओं को सुरक्षा नहीं मिल रही है. काम करने के लिए सही नीयत होनी चाहिए. आप भी बैठ जाइए कुछ नहीं करिए तो सब बैठ जाएगा. एक परिवार में दो बेटे हैं दोनों को पिताजी पैसे देते हैं. काम करने के लिए. जिसकी नीयत अच्छी होती है. वह अच्छा काम करता है. जिसकी नीयत खराब होती है वह कुछ नहीं कर पाता. जब आप रिश्ता करने जाते हैं तो लड़के की नीयत देखते हैं. नेताओं की भी आप नीयत चेक करिए. आप नेताओं से पूछो, नेताओं को जिम्मेदार बनाओ. अगर बघेल जी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते तो क्या आपके लिए काम हो पाता. बस्तर जो हिंसा के लिए जाना जाता है. आज बस्तर रागी, कॉफी और विकास कार्य के लिए जाना जाता है. ये फर्क है एमपी की बीजेपी सरकार और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार में": प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
वोट डालते वक्त आप जागरुक बनिए: प्रियंका गांधी ने कहा कि" आप जब भी वोट डालने जाएं तो जागरुक बनिए. जागरुक बनकर आप वोट डालने का काम किया. मैं कह रही हूं, बघेल जी कह रहे हैं इसिलए न वोट डालिए आप अपने अनुभव के आधार पर वोट डालिए. विकास, रोजागर पर वोट करिए. जागरुक बनकर वोट डालिए. सबसे बड़ी देशभक्ति जागरुक बनने की है. वोट को ध्यान से सोच समझकर देने की जरूरत है. आप ध्यान अर्जुन की तरह केंद्रित रखिए. आप अपने भविष्य पर ध्यान रखे". प्रियंका ने यह दावा किया कि कांग्रेस में आपके लिए काम करने की काबलियत है.
"कांग्रेस पार्टी में आपके भविष्य को संवारने की काबलियत है. हमने छत्तीसगढ़ में अपनी ताकत, काबलियत और नीयत दिखाई है. आप ओबीसी वर्ग को ले लीजिए. कांग्रेस ने मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना की मांग की है. जैसे ही हमने यह मांग उठाई बीजेपी और मोदी सरकार की बोलती बंद हो गई. नीयत का पता चल गया. इस कास्ट सेंसस से किसका फायदा होगा. क्या सबको न्याय मिल रहा है.84 फीसदी लोग बिहार में दलित और ओबीसी है. लेकिन बड़े संस्थाओं में 84 फीसदी लोगों का प्रतिनिधित्व है. नहीं है न": प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
एमपी की बीजेपी सरकार पर बोला हमला: प्रियंका गांधी ने बिलासपुर से एमपी की बीजेपी सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि एमपी में बीजेपी सरकार ने 22 हजार घोषणाएं की है. बीजेपी वालों को खुद ये घोषणाएं याद नहीं है. क्योंकि वह भूल जाते हैं. नेताओं को नुकसान नहीं हो रहा है. लेकिन आम लोगों को नुकसान हो रहा है. पीएम मोदी ने देश की संपत्ति उद्योगपतियों को सौंप दिया. कई उद्योंगो को बेच दिया. ये उद्योगपतियों के पास महलें हैं. उनके बच्चे फल रहे हैं फूल रहे हैं. ये सारी संपत्ति देश की है आपकी है. हम इसलिए यहां आपके लिए काम कर रहे हैं. आपके पास ओपीएस के लिए पैसे नहीं है. लेकिन उद्योगपतियों को पैसे देने के लिए आपके पास पैसे हैं."
पैसे नहीं है तो नई संसद बनाने का काम क्यों किया: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर फिजूल खर्च करने का आरोप लगाया. नई संसद के कॉस्ट को लेकर भी सवाल दागे. प्रियंका ने कहा कि"20 हजार करोड़़ खर्च कर संसद क्यों बनाया . करो़ड़ों खर्च कर भारत मंडपम बनवाया. 16 हजार करोड़ के विमान में पीएम मोदी घूमते हैं. चुनाव आने पर मोदी ने किसान कानून वापस किए.
अपने पूर्वजों की कुर्बानी को याद कर वोट करिए: प्रियंका गांधी ने अपनी दादी को याद किया और कहा कि इंदिरा जी की पुण्यतिथि के एक दिन पहले मैं आपसे कहना चाहती हूं कि जिन पूर्वजों ने देश के लिए लड़ाई लड़ी. कुर्बानी दी, उन लोगों के बारे में सोच कर वोट करिए. वोट बड़ी जिम्मेदारी है. इसको सोच समझकर डालिए. जो आपको तोड़ने वाली राजनीति है, उसे नकार दीजिए. आपके बच्चों को रोजगार नहीं मिलता है. उनके बारे में सोचिए. इतना संघर्ष आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए करते हैं. उन्हें रोजगार नहीं मिलता. एक तो यह रोजगार नहीं देते हैं. फिर गलत तरीके की राजनीति के लिए ऐसे ही नौजवानों का इस्तेमाल किया जाता है. आप सोच समझकर वोट डालेंगे तो कांग्रेस को ही वोट जाएगा. क्योंकि कांग्रेस सरकार ने काम किया है. आप अपने पांच साल के अनुभव के आधार पर वोट करिए. पांच साल के लिए फिर से इस सरकार को लाइए.