ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. संक्रमण से राज्य में हाहाकार मचा हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

oxygen crisis and icu
oxygen crisis and icu
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 2:50 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की किल्लत चल रही है. प्रियंका ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि 'इस संकट के समय जनता से झूठ बोलने की सजा क्या होनी चाहिए? जरा खुद को उन मरीजों की जगह रखकर देखिए जिनको कहा जाता है ऑक्सीजन की कमी की वजह से दाखिला नहीं मिलेगा. ऑक्सीजन कम है मरीज ले जाओ. संवेदनहीन सरकार ही ऐसा वक्तव्य देगी.'

oxygen crisis and icu
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 हजार से ज्यादा नए सामने आए थे. वहीं 24 घंटे के भीतर 223 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब तक करीब 11 हजार लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है और 2.88 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है.

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

पढ़ें-तेलंगाना : कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा मामले

लखनऊ : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की किल्लत चल रही है. प्रियंका ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि 'इस संकट के समय जनता से झूठ बोलने की सजा क्या होनी चाहिए? जरा खुद को उन मरीजों की जगह रखकर देखिए जिनको कहा जाता है ऑक्सीजन की कमी की वजह से दाखिला नहीं मिलेगा. ऑक्सीजन कम है मरीज ले जाओ. संवेदनहीन सरकार ही ऐसा वक्तव्य देगी.'

oxygen crisis and icu
प्रियंका गांधी का ट्वीट

पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 हजार से ज्यादा नए सामने आए थे. वहीं 24 घंटे के भीतर 223 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अब तक करीब 11 हजार लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है और 2.88 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है.

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

पढ़ें-तेलंगाना : कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में आए 8 हजार से ज्यादा मामले

Last Updated : Apr 25, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.