ETV Bharat / bharat

वैक्सीन की कमी पर प्रियंका गांधी ने केंद्र से पूछे 3 सवाल - टीकों की कमी पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल

प्रियंका गांधी ने एक बार फिर वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने एक वीडियो ट्वीट कर वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार से तीन सवाल पूछे हैं और कहा है कि जनता के सवालों का जवाब सरकार को देना ही होगा. प्रियंका ने केंद्र सरकार से कौन से सवाल पूछे. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:07 PM IST

हैदराबाद: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्षी नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. खासकर कांग्रेस ने टीकाकरण को लेकर सरकार के लिए फैसलों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं.

1) दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में शुमार भारत में आज टीकों की कमी क्यों हैं?

2) भारत सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों दिया? जबकि दूसरे देशों ने ये काम 2020 की गर्मियों में ही कर दिया था.

3) भारत सरकार ने जनवरी से मार्च (2021) के बीच 6 करोड़ वैक्सीन का निर्यात क्यों किया. जबकि भारत में इस दौरान सिर्फ 3.5 करोड़ लोगों का ही टीकाकरण हो पाया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता के सवालों का जवाब देना सरकार की ड्यूटी है और सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: देश में मचा है सियासी बवाल और यहां घर-घर बंट रही यूथ कांग्रेस की 'टूलकिट'

पीएम मोदी से प्रियंका के सवाल

इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया था कि मोदी जी के बयान के मुताबिक उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनों का ऑर्डर क्यों दिया गया. प्रियंका ने पूछा कि मोदी जी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी.

प्रियंका का मोदी सरकार पर वार
प्रियंका का मोदी सरकार पर वार

ये निर्लज्ज सरकार है-प्रियंका

प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट में केंद्र सरकार को निर्लज्ज सरकार बताया है. प्रियंका ने ट्वीट किया है कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन माँगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीं ये निर्लज्ज सरकर इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है? ज़िम्मेदार कौन?

प्रियंका ने पूछा वैक्सीन की कमी का जिम्मेदार कौन?
प्रियंका ने पूछा वैक्सीन की कमी का जिम्मेदार कौन?

कुल मिलाकर देश में वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार इन दिनों विरोधियों के निशाने पर है. कांग्रेस ने तो जैसे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरु करने को कहा था. जबकि कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर इस अभियान को 1 मई से शुरू करने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए थे. देश के ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण अभियान तो चल रहा है लेकिन वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें हर राज्य से सामने आ रही है. जिसे लेकर कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें:टीके को प्रधानमंत्री के प्रचार का साधन बनाने के कारण आज देश 'दान' पर निर्भर : प्रियंका

हैदराबाद: देश में वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्षी नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. खासकर कांग्रेस ने टीकाकरण को लेकर सरकार के लिए फैसलों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार से कुछ सवाल पूछे हैं.

1) दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में शुमार भारत में आज टीकों की कमी क्यों हैं?

2) भारत सरकार ने वैक्सीन का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों दिया? जबकि दूसरे देशों ने ये काम 2020 की गर्मियों में ही कर दिया था.

3) भारत सरकार ने जनवरी से मार्च (2021) के बीच 6 करोड़ वैक्सीन का निर्यात क्यों किया. जबकि भारत में इस दौरान सिर्फ 3.5 करोड़ लोगों का ही टीकाकरण हो पाया.

प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता के सवालों का जवाब देना सरकार की ड्यूटी है और सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: देश में मचा है सियासी बवाल और यहां घर-घर बंट रही यूथ कांग्रेस की 'टूलकिट'

पीएम मोदी से प्रियंका के सवाल

इससे पहले भी प्रियंका गांधी ने वैक्सीन की कमी को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया था कि मोदी जी के बयान के मुताबिक उनकी सरकार पिछले साल ही वैक्सीनेशन के पूरे प्लान के साथ तैयार थी, तब जनवरी 2021 में मात्र 1 करोड़ 60 लाख वैक्सीनों का ऑर्डर क्यों दिया गया. प्रियंका ने पूछा कि मोदी जी की सरकार ने भारत के लोगों को कम वैक्सीन लगाकर ज्यादा वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी.

प्रियंका का मोदी सरकार पर वार
प्रियंका का मोदी सरकार पर वार

ये निर्लज्ज सरकार है-प्रियंका

प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट में केंद्र सरकार को निर्लज्ज सरकार बताया है. प्रियंका ने ट्वीट किया है कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक भारत, आज दूसरे देशों से वैक्सीन माँगने की स्थिति में क्यों आ गया और वहीं ये निर्लज्ज सरकर इसे भी उपलब्धि की तरह प्रस्तुत करने की कोशिश क्यों कर रही है? ज़िम्मेदार कौन?

प्रियंका ने पूछा वैक्सीन की कमी का जिम्मेदार कौन?
प्रियंका ने पूछा वैक्सीन की कमी का जिम्मेदार कौन?

कुल मिलाकर देश में वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र सरकार इन दिनों विरोधियों के निशाने पर है. कांग्रेस ने तो जैसे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल केंद्र सरकार ने 1 मई से देश में 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरु करने को कहा था. जबकि कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर इस अभियान को 1 मई से शुरू करने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए थे. देश के ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण अभियान तो चल रहा है लेकिन वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें हर राज्य से सामने आ रही है. जिसे लेकर कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें:टीके को प्रधानमंत्री के प्रचार का साधन बनाने के कारण आज देश 'दान' पर निर्भर : प्रियंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.