ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023: प्रियंका ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला, प्रधानमंत्री और नड्डा को भी निशाने पर लिया

Karnataka Polls: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि राज्य से 1.5 लाख करोड़ रुपये की 'लूट' की गई (Priyanka attacks on BJP in Karnataka Campaign) है.

Priyanka Gandhi Karnataka election 2023
प्रियंका ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला, प्रधानमंत्री और नड्डा को भी निशाने पर लिया
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:51 PM IST

मैसुरू: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘बेरहमी और बेशर्मी के साथ’ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया (Priyanka Vadra accused BJP government in Karnataka) और दावा किया कि राज्य में इस सरकार के दौरान 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट की गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएं, ताकि उनके हित में काम हो सके. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक हालिया टिप्पणी को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कर्नाटक को मौजूदा समय के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है और ‘वोट नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलने की धमकी देना’ राज्य की जनता का अपमान है.

कांग्रेस महासचिव ने नड्डा का नाम लिए बगैर कहा, आज भाजपा के नेता धमकी दे रहे हैं कि अगर वोट नहीं दिया तो मोदी जी का अशीर्वाद नहीं मिलेगा. जिस जनता को बसवन्ना जी और नारायण गुरू जी ने अपना आशीर्वाद दिया हो, उसे आज के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी जनता का अपमान है. बता दें कांग्रेस ने पिछले दिनों ट्विटर पर नड्डा का एक वीडियो साझा किया था, उसमें उन्हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है, ‘‘कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे इसलिए मैं कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं. कर्नाटक में विकास जारी रहे, निरंतर चलता रहे, यह चुनाव का मुद्दा है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद है, उससे कहीं कर्नाटक वंचित ना हो जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो: प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि मैने सुना है कि प्रधानमंत्री जी कह रहे थे कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं. यह कैसी बात है? इस देश में कोई ऐसा नहीं होगा, जो नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह चुनावी मुद्दा है? वह बेरोजगारी, महंगाई की बात क्यों नहीं करते, आप लोगों को आगे बढ़ाने की बात क्यों नहीं करते? यह चुनाव किसी भी नेता के बारे में नहीं है. यह चुनाव कर्नाटक के बारे में हैं, आपके अपने अभिमान के बारे में है.

ऐसी सरकार लाइए जो कर्नाटक के हित में करे काम: प्रियंका गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि लूटने वाली सरकार को हटा दीजिए और ऐसी सरकार लाइए जो कर्नाटक के हित में काम करे. जनसभा में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने कांग्रेस और जनता दल (एस) की सरकार चुनी थी. भाजपा ने तोड़फोड़ करके उस सरकार को गिरा दिया और अपनी सरकार बना ली. भाजपा की सरकार शुरू से ही एक धोखा थी. भाजपा की सरकार लालच के आधार पर बनी, तो लालच के आधार पर ही निर्णय लेती रही. इसका नतीजा यह रहा है कि जो काम करने चाहिए थे, वो नहीं किए गए.

उन्होंने कहा कि आपको दुर्बल नेता मिले, बार-बार मुख्यमंत्री बदला गया, मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ, शासन की सारी चीजें ढीली पड़ गई हैं...सबसे दुखद की बात है कि 40 प्रतिशत की कमीशन वाली सरकार ने आपको बेशर्मी और बेरहमी से लूटा. कहा जाता है कि कर्नाटक प्रदेश से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भर्तियों में घोटाला हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि ऐसा करने वालों का संबंध भाजपा से था. आरक्षण के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कोटे में बढ़ोतरी का फैसला संविधान की नौंवी सूची में शामिल किया जाना चाहिए. अमूल बनाम नंदिनी’ विवाद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ‘नंदिनी’ ब्रांड को मजबूत करेगी और बाहर से कोई सहकारी इकाई यहां नहीं आएगी. कांग्रेस महासचिव ने अपनी पार्टी के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम वादे नहीं, आपको गारंटी दे रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने बाद में महिलाओं के साथ संवाद किया. जाते समय उन्होंने कुछ महिलाओं से मुलाकात कर उनके मुद्दों के बारे में जानने का प्रयास किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आज किसान की आय प्रतिदिन 27 रुपये है, लेकिन प्रधानमंत्री के मित्र अडाणी को कई सार्वजनिक इकाइयां सौंप दी गईं. प्रियंका गांधी ने मैसुरु के कृष्णाराजनगर इलाके में बड़ा रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सड़कों के दोनों ओर लोग खड़े थे. पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लिए हुए थे और उन्होंने ‘कांग्रेस-कांग्रेस’ और ‘प्रियंका गांधी की जय’ के नारे लगाए. कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा. मतगणना 13 मई को होगी.

(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल, प्रियंका भी करेंगी प्रचार

मैसुरू: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘बेरहमी और बेशर्मी के साथ’ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया (Priyanka Vadra accused BJP government in Karnataka) और दावा किया कि राज्य में इस सरकार के दौरान 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट की गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाएं, ताकि उनके हित में काम हो सके. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक हालिया टिप्पणी को लेकर मंगलवार को सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कर्नाटक को मौजूदा समय के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है और ‘वोट नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलने की धमकी देना’ राज्य की जनता का अपमान है.

कांग्रेस महासचिव ने नड्डा का नाम लिए बगैर कहा, आज भाजपा के नेता धमकी दे रहे हैं कि अगर वोट नहीं दिया तो मोदी जी का अशीर्वाद नहीं मिलेगा. जिस जनता को बसवन्ना जी और नारायण गुरू जी ने अपना आशीर्वाद दिया हो, उसे आज के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी जनता का अपमान है. बता दें कांग्रेस ने पिछले दिनों ट्विटर पर नड्डा का एक वीडियो साझा किया था, उसमें उन्हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है, ‘‘कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे इसलिए मैं कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं. कर्नाटक में विकास जारी रहे, निरंतर चलता रहे, यह चुनाव का मुद्दा है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद है, उससे कहीं कर्नाटक वंचित ना हो जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो: प्रियंका गांधी ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि मैने सुना है कि प्रधानमंत्री जी कह रहे थे कि विपक्ष के नेता उनकी कब्र खोदना चाहते हैं. यह कैसी बात है? इस देश में कोई ऐसा नहीं होगा, जो नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री की सेहत अच्छी रहे और उनकी लंबी उम्र हो. मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह चुनावी मुद्दा है? वह बेरोजगारी, महंगाई की बात क्यों नहीं करते, आप लोगों को आगे बढ़ाने की बात क्यों नहीं करते? यह चुनाव किसी भी नेता के बारे में नहीं है. यह चुनाव कर्नाटक के बारे में हैं, आपके अपने अभिमान के बारे में है.

ऐसी सरकार लाइए जो कर्नाटक के हित में करे काम: प्रियंका गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि लूटने वाली सरकार को हटा दीजिए और ऐसी सरकार लाइए जो कर्नाटक के हित में काम करे. जनसभा में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने कांग्रेस और जनता दल (एस) की सरकार चुनी थी. भाजपा ने तोड़फोड़ करके उस सरकार को गिरा दिया और अपनी सरकार बना ली. भाजपा की सरकार शुरू से ही एक धोखा थी. भाजपा की सरकार लालच के आधार पर बनी, तो लालच के आधार पर ही निर्णय लेती रही. इसका नतीजा यह रहा है कि जो काम करने चाहिए थे, वो नहीं किए गए.

उन्होंने कहा कि आपको दुर्बल नेता मिले, बार-बार मुख्यमंत्री बदला गया, मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ, शासन की सारी चीजें ढीली पड़ गई हैं...सबसे दुखद की बात है कि 40 प्रतिशत की कमीशन वाली सरकार ने आपको बेशर्मी और बेरहमी से लूटा. कहा जाता है कि कर्नाटक प्रदेश से 1.5 लाख करोड़ रुपये लूटे गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भर्तियों में घोटाला हुआ, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्योंकि ऐसा करने वालों का संबंध भाजपा से था. आरक्षण के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कोटे में बढ़ोतरी का फैसला संविधान की नौंवी सूची में शामिल किया जाना चाहिए. अमूल बनाम नंदिनी’ विवाद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ‘नंदिनी’ ब्रांड को मजबूत करेगी और बाहर से कोई सहकारी इकाई यहां नहीं आएगी. कांग्रेस महासचिव ने अपनी पार्टी के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम वादे नहीं, आपको गारंटी दे रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने बाद में महिलाओं के साथ संवाद किया. जाते समय उन्होंने कुछ महिलाओं से मुलाकात कर उनके मुद्दों के बारे में जानने का प्रयास किया. उन्होंने आरोप लगाया कि आज किसान की आय प्रतिदिन 27 रुपये है, लेकिन प्रधानमंत्री के मित्र अडाणी को कई सार्वजनिक इकाइयां सौंप दी गईं. प्रियंका गांधी ने मैसुरु के कृष्णाराजनगर इलाके में बड़ा रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. सड़कों के दोनों ओर लोग खड़े थे. पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लिए हुए थे और उन्होंने ‘कांग्रेस-कांग्रेस’ और ‘प्रियंका गांधी की जय’ के नारे लगाए. कर्नाटक में 10 मई को सभी 224 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा. मतगणना 13 मई को होगी.

(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल, प्रियंका भी करेंगी प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.