नई दिल्ली : कांग्रेस लोक सभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस के मामले में विशेषाधिकार समिति की बैठक 14 मार्च को होगी. राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को सदन की विशेषाधिकार समिति ने 14 मार्च को अपने सामने पेश होकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी सबूत और तथ्य के अपमानजनक आरोप लगाने को लेकर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था.
दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में कहा था, 'ये बयान भ्रामक, अपमानजनक, अभद्र, असंसदीय, अभद्र और सदन की गरिमा और प्रधानमंत्री के लोकसभा सदस्य होने के नाते आपत्तिजनक हैं. राहुल गांधी ने सदन में ऐसा बयान देने के बावजूद कि वह दस्तावेजी साक्ष्य देंगे, अपने बयानों के समर्थन में कोई विधिवत प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है.' दुबे ने कहा था कि कांग्रेस सांसद का बयान दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में सदन को गुमराह करने वाला था.
इस नोटिस पर निर्धारित संसदीय परंपरा और नियमों के अनुसार कार्रवाई करते हुए लोक सभा सचिवालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर 15 फरवरी तक जवाब देने को कहा था.
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपना जवाब भेज दिया है और इसलिए अब विशेषाधिकार समिति ने शिकायतकर्ता भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को अपनी बात रखने के लिए तलब किया है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने आलोचना की थी. बीजेपी ने सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह राहुल गांधी के आरोपों को खारिज किया था. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और कांग्रेस का पूरा तंत्र डील और कमीशन के दोहरे स्तंभों पर आधारित है.
पढ़ें- Rahul On Lok Sabha Notice: लोकसभा में नोटिस पर बोले राहुल, मैने कुछ गलत नहीं बोला
पढ़ें- BJP MP Called Rahul a Ghost: निशिकांत दुबे बोले- 'अभी सदन में एक प्रेत बोलकर चला गया'
(आईएएनएस)