ETV Bharat / bharat

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले, मथुरा जेल के कैदी बनाएंगे रामलला की पोशाक

कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति (Prisons Minister Dharamveer Prajapati) ने कहा कि मथुरा जिला जेल (Mathura District Jail) में बंद कैदी भगवान श्रीकृष्ण की तरह ही भविष्य में रामलला की पोशाक भी मथुरा जेल के कैदी बनाएंगे. जिससे उनके हुनर को एक पहचान मिल सके.

1
1
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 2:12 PM IST

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा.

आगरा: मथुरा जिला जेल के कैदियों की बनाई पोशाक पहली बार इस साल जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पहनाई गई थी. इसके अलावा कैदियों द्वारा बनाए ईको फ्रैंडली दीपक राम नगरी अयोध्या में भी जगमग होंगे. लगातार ऐसे कार्यों की वजह से कैदियों में पॉजिटिविटी आई है. उनके हुनर की सराहना पीएम मोदी और सीएम योगी भी कर चुके हैं. अब कान्हा की तरह ही भविष्य में रामलला की पोशाक भी मथुरा के कैदी बनाएंगे. जिससे उनके हुनर को और पहचान मिले. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में योगी सरकार के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यह जानकारी दी.

11
मथुरा जेल के कैदी बनाएंगे रामलला की पोशाक.

मंत्री धर्मवीर प्रजापित ने बहनों से किया अपील
कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि, भैया दूज को लेकर प्रदेश की सभी जेलों में अलग से व्यवस्था की जा रही है. जिससे बहनों को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बहनों से अपील किया है कि, वे भैया दूज पर जेल जाएं तो अपने भाई के साथ दूसरे कैदियों का भी तिलक करें. जिससे किसी वजह से त्योहार पर जेल ना आई अपनी बहन या परिजन की वजह से कैदी निराश ना हों.

22
मथुरा जिला जेल के कैदियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है.

जेलों में बंद कैदी हो रहे आत्मनिर्भर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि, अपराधी या तो यूपी छोड कर चले गए हैं या जेलों बंद हैं. नहीं तो उनका एनकाउंटर हो गया है. यही वजह है कि, यूपी की जेलों में माहौल बदल रहा है. अब जेल से गैंग ऑपरेट नहीं होते हैं. अब ना तो जेल में बंद कुख्यात माफिया अपने गुर्गों से लोगों का अपहरण करवा पा रहे हैं और ना ही हत्या करा रहें हैं. अब जेलों में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. जिससे जेल से बाहर जाने पर कैदी अपराध की दुनिया से दूर रहें. इसके अलावा वह बेरोजगार भी न रहें. जेल से बाहर आने के बाद कैदी अपने हुनर से खुद का काम कर सकें. जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकें.

हर जेल में मनाए जा रहे त्योहार
कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोई व्यक्ति जाने अनजाने में किए अपराध की वजह से जब जेल में जाता है. वह कैदी अपने परिवार और बाहर की दुनिया से भी अलग हो जाता है. बाहर की दुनिया और जेल में जिस धारा में वह पहुंचता है. उसे उस धारा का अपराधी माना जाता है. जब कोई त्योहार आता है तो उसे परिवार और बाहरी दुनिया की याद आती है. ऐसे में वह कैदी भी त्योहार मनाए. इसको लेकर प्रदेश की सभी जेलों में अच्छे से त्योहार मनाने की व्यवस्था की गई है.

भैया दूज के लिए जेल में बेहतर व्यवस्था का निर्देश
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में 2022 में कैदी अधिक थे लेकिन रक्षाबंधन पर 70 हजार 448 बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था. इस साल रक्षाबंधन पर कैदियों की संख्या 1 लाख 6 हजार रही. जहां रक्षाबंधन पर 80 हजार 973 बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी थी. इस साल दीपावली त्योहार को लेकर विशेष व्यवस्था प्रदेश की जेलों में करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की जेलों में आने वाली सभी बहनों के लिए विशेष छूट रखी है. सभी बहनें आएं. जेल में बंद अपने भाईयों का तिलक करें. मंत्री ने सभी बहनों से अपील किया है कि, जेल में बंद कोई भी कैदी बिना तिलक के नहीं रहे. जिन कैदी की बहन या परिजन नहीं आए हैं. उनका भी यहां आई बहनें तिलक करें.

रामलला के लिए पोशाक बनाएंगे कैदी
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि, मथुरा जिला जेल में पहले से ही भगवान कृष्ण की पोशाक कैदी बना चुके हैं. कैदियों ने जिला जेल अधीक्षक के सामने इच्छा जाहिर की थी, कि जन्माष्टमी पर वह भगवान कृष्ण का पोशाक बनाना चाहते हैं. इस पर उन्होंने मुख्य पुजारी से अनुमति ली. जिसे पहली बार द्वापर युग के बाद भगवान श्रीकृष्ण को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जेल में बनी पोशाक पहनाई गई. ऐसे ही अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. इसलिए उनका यह प्रयास है कि, रामलला के मुख्य पुजारी से बात करेंगे. जिससे मथुरा जिला जेल के बनाए कैदियों की पोशाक रामलला को पहनाई जाए. मंत्री ने कहा कि यूपी की जेल में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. साथ ही उन्हें एमएसएमई से जोडकर हुनरमंद बनाया जा रहा है. जिससे वे जेल से बाहर आने पर बेरोजगार ना रहें.

यह भी पढ़ें- बिजली के बिना भी जलेंगे दीये और झालर, पटाखे भी ऐसे जिनसे नहीं होगा प्रदूषण, इंजीनियरिंग के छात्रों का कमाल

यह भी पढ़ें- दीपावली बाद ट्रेनों में सीटों के लिए होगी मारामारी, जानिए वेटिंग टिकट कैसे करा सकते हैं कन्फर्म

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा.

आगरा: मथुरा जिला जेल के कैदियों की बनाई पोशाक पहली बार इस साल जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पहनाई गई थी. इसके अलावा कैदियों द्वारा बनाए ईको फ्रैंडली दीपक राम नगरी अयोध्या में भी जगमग होंगे. लगातार ऐसे कार्यों की वजह से कैदियों में पॉजिटिविटी आई है. उनके हुनर की सराहना पीएम मोदी और सीएम योगी भी कर चुके हैं. अब कान्हा की तरह ही भविष्य में रामलला की पोशाक भी मथुरा के कैदी बनाएंगे. जिससे उनके हुनर को और पहचान मिले. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में योगी सरकार के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यह जानकारी दी.

11
मथुरा जेल के कैदी बनाएंगे रामलला की पोशाक.

मंत्री धर्मवीर प्रजापित ने बहनों से किया अपील
कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि, भैया दूज को लेकर प्रदेश की सभी जेलों में अलग से व्यवस्था की जा रही है. जिससे बहनों को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बहनों से अपील किया है कि, वे भैया दूज पर जेल जाएं तो अपने भाई के साथ दूसरे कैदियों का भी तिलक करें. जिससे किसी वजह से त्योहार पर जेल ना आई अपनी बहन या परिजन की वजह से कैदी निराश ना हों.

22
मथुरा जिला जेल के कैदियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है.

जेलों में बंद कैदी हो रहे आत्मनिर्भर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि, अपराधी या तो यूपी छोड कर चले गए हैं या जेलों बंद हैं. नहीं तो उनका एनकाउंटर हो गया है. यही वजह है कि, यूपी की जेलों में माहौल बदल रहा है. अब जेल से गैंग ऑपरेट नहीं होते हैं. अब ना तो जेल में बंद कुख्यात माफिया अपने गुर्गों से लोगों का अपहरण करवा पा रहे हैं और ना ही हत्या करा रहें हैं. अब जेलों में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. जिससे जेल से बाहर जाने पर कैदी अपराध की दुनिया से दूर रहें. इसके अलावा वह बेरोजगार भी न रहें. जेल से बाहर आने के बाद कैदी अपने हुनर से खुद का काम कर सकें. जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण भी कर सकें.

हर जेल में मनाए जा रहे त्योहार
कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोई व्यक्ति जाने अनजाने में किए अपराध की वजह से जब जेल में जाता है. वह कैदी अपने परिवार और बाहर की दुनिया से भी अलग हो जाता है. बाहर की दुनिया और जेल में जिस धारा में वह पहुंचता है. उसे उस धारा का अपराधी माना जाता है. जब कोई त्योहार आता है तो उसे परिवार और बाहरी दुनिया की याद आती है. ऐसे में वह कैदी भी त्योहार मनाए. इसको लेकर प्रदेश की सभी जेलों में अच्छे से त्योहार मनाने की व्यवस्था की गई है.

भैया दूज के लिए जेल में बेहतर व्यवस्था का निर्देश
कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में 2022 में कैदी अधिक थे लेकिन रक्षाबंधन पर 70 हजार 448 बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा था. इस साल रक्षाबंधन पर कैदियों की संख्या 1 लाख 6 हजार रही. जहां रक्षाबंधन पर 80 हजार 973 बहनों ने जेल में बंद अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी थी. इस साल दीपावली त्योहार को लेकर विशेष व्यवस्था प्रदेश की जेलों में करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की जेलों में आने वाली सभी बहनों के लिए विशेष छूट रखी है. सभी बहनें आएं. जेल में बंद अपने भाईयों का तिलक करें. मंत्री ने सभी बहनों से अपील किया है कि, जेल में बंद कोई भी कैदी बिना तिलक के नहीं रहे. जिन कैदी की बहन या परिजन नहीं आए हैं. उनका भी यहां आई बहनें तिलक करें.

रामलला के लिए पोशाक बनाएंगे कैदी
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि, मथुरा जिला जेल में पहले से ही भगवान कृष्ण की पोशाक कैदी बना चुके हैं. कैदियों ने जिला जेल अधीक्षक के सामने इच्छा जाहिर की थी, कि जन्माष्टमी पर वह भगवान कृष्ण का पोशाक बनाना चाहते हैं. इस पर उन्होंने मुख्य पुजारी से अनुमति ली. जिसे पहली बार द्वापर युग के बाद भगवान श्रीकृष्ण को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जेल में बनी पोशाक पहनाई गई. ऐसे ही अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. इसलिए उनका यह प्रयास है कि, रामलला के मुख्य पुजारी से बात करेंगे. जिससे मथुरा जिला जेल के बनाए कैदियों की पोशाक रामलला को पहनाई जाए. मंत्री ने कहा कि यूपी की जेल में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. साथ ही उन्हें एमएसएमई से जोडकर हुनरमंद बनाया जा रहा है. जिससे वे जेल से बाहर आने पर बेरोजगार ना रहें.

यह भी पढ़ें- बिजली के बिना भी जलेंगे दीये और झालर, पटाखे भी ऐसे जिनसे नहीं होगा प्रदूषण, इंजीनियरिंग के छात्रों का कमाल

यह भी पढ़ें- दीपावली बाद ट्रेनों में सीटों के लिए होगी मारामारी, जानिए वेटिंग टिकट कैसे करा सकते हैं कन्फर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.