नई दिल्ली : जेलों में बंद कैदियों की संख्या अक्सर आलोचना का बिंदु रही है. कोरोना महामारी के दौर में शारीरिक दूरी को लेकर सवाल उठते रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में केंद्र सरकार ने कहा है कि 31 दिसंबर, 2019 की स्थिति के अनुसार देश के विभिन्न कारागारों में 4,78,600 कैदी बंद थे जिनमें 1,44,125 दोषी ठहराए गए कैदी थे जबकि 3,30,487 विचाराधीन व 19,913 महिलाएं थीं.
बुधवार को गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट वर्ष 2019 की है और 31 दिसंबर 2019 की स्थिति के अनुसार देश के विभिन्न कारागारों में कैदियों की कुल संख्या 4,78,600 थी. इनमें से 1,44,125 दोषसिद्ध कैदी थे.
जेलों में बंद कैदियों से जुड़ी अन्य खबरें-
- तिहाड़ जेल में नहीं सोशल डिस्टेसिंग, क्षमता से तीन गुना अधिक कैदियों की संख्या
- देश के 16 राज्यों की जेलों में बंद हैं क्षमता से अधिक कैदी
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की जेलों में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई कैदियों की संख्या क्रमश: 321155, 85307, 18001 और 13782 थी.
संसद से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
- मंत्रियों के रहते सभा पटल पर नहीं हो रहा ये काम, कांग्रेस ने उठाए सवाल
- संसद ने 'नारियल विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2021' को मंजूरी दी
- राज्य सभा से छह तृणमूल सांसद निलंबित, पूरे दिन की कार्यवाही से निकाले गए
- संसद में हंगामे से कार्यवाही बाधित, लोकसभा अध्यक्ष को आया गुस्सा, कहा- भंग हो रही मर्यादा
मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर 2019 की स्थिति के अनुसार विभिन्न जेलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) व अन्य श्रेणी के कैदियों की संख्या क्रमश: 99273, 53336, 162800 और 126393 थी.
(पीटीआई-भाषा)