ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी जेल के कर्मचारियों का सामूहिक इस्तीफा - वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोला

उत्तराखंड के हल्द्वानी में उप कारागार के कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जेल अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से महानिरीक्षक जेल को अपना सामूहिक इस्तीफा भेज दिया है.

हल्द्वानी जेल अधीक्षक के खिलाफ फूटा आक्रोश
हल्द्वानी जेल अधीक्षक के खिलाफ फूटा आक्रोश
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:53 PM IST

हल्द्वानी : उप कारागार के कर्मचारियों और वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं, जेल के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से महानिरीक्षक जेल को अपना सामूहिक इस्तीफा भेजा है.

जेल कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या को यहां से हटाया नहीं जाता तब तक वह लोग काम नहीं करेंगे और कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.

जेल अधीक्षक को हटाने की मांग

भ्रष्टाचार का लगाया है आरोप

बता दें कि उप कारागार में तैनात जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक हल्द्वानी मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनको हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि मनोज आर्या द्वारा जेल में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. साथ ही जेल में बंदी बड़े-बड़े अपराधियों से उनकी साठगांठ है.

जेल कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जेल कर्मचारियों ने जेल के गेट पर जमकर हंगामा करते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्या को तुरंत हटाने की मांग की है.

जेल कर्मचारियों का कहना है कि मनोज आर्या साजिश के तहत जेल कर्मचारियों का उत्पीड़न करने और उनको साजिश के तहत फंसाने का काम कर रहे हैं. उनका आरोप है कि मनोज आर्या ने जेल में भ्रष्टाचार कर भारी संपत्ति अर्जित कर ली है, ऐसे में उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

जेल कर्मचारियों ने गेट पर हंगामा करते हुए कहा कि बीते छह मार्च को हल्द्वानी जेल में कैदी की हुई मौत के मामले में जमानत पर बाहर निकले अपराधी के साथ सांठगांठ कर यहां के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दिलवाकर फंसाने का काम कराया जा रहा है.

जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपराधियों के साथ उनकी साठगांठ चल रही है. इन अपराधियों के माध्यम से जेल में पैसे की वसूली हो रही है.

पढ़ें- राम मंदिर के लिए अब नहीं होगा घर-घर से निधि समर्पण, आंकड़ा तीन हजार करोड़ के पार

कर्मचारियों ने कहा है कि जेल अधीक्षक मनोज आर्या के कॉल डिटेल की जांच कराई जाए जिससे कि अपराधियों के साथ साठगांठ का भंडाफोड़ हो सके.

सामूहिक इस्तीफा खारिज

जेल आईजी एपी अंशुमान ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जेल कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफे को खारिज कर दिया है. हल्द्वानी जेल के बंदी रक्षकों द्वारा सामूहिक इस्तीफे का मामला तूल पकड़ते देख जेल आईजी ने पूरे मामले में नैनीताल जिलाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है.

हल्द्वानी : उप कारागार के कर्मचारियों और वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है वहीं, जेल के सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से महानिरीक्षक जेल को अपना सामूहिक इस्तीफा भेजा है.

जेल कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या को यहां से हटाया नहीं जाता तब तक वह लोग काम नहीं करेंगे और कार्य बहिष्कार पर रहेंगे.

जेल अधीक्षक को हटाने की मांग

भ्रष्टाचार का लगाया है आरोप

बता दें कि उप कारागार में तैनात जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक हल्द्वानी मनोज आर्या के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनको हटाने की मांग की है. उनका कहना है कि मनोज आर्या द्वारा जेल में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. साथ ही जेल में बंदी बड़े-बड़े अपराधियों से उनकी साठगांठ है.

जेल कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

जेल कर्मचारियों ने जेल के गेट पर जमकर हंगामा करते हुए जेल अधीक्षक मनोज आर्या को तुरंत हटाने की मांग की है.

जेल कर्मचारियों का कहना है कि मनोज आर्या साजिश के तहत जेल कर्मचारियों का उत्पीड़न करने और उनको साजिश के तहत फंसाने का काम कर रहे हैं. उनका आरोप है कि मनोज आर्या ने जेल में भ्रष्टाचार कर भारी संपत्ति अर्जित कर ली है, ऐसे में उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

जेल कर्मचारियों ने गेट पर हंगामा करते हुए कहा कि बीते छह मार्च को हल्द्वानी जेल में कैदी की हुई मौत के मामले में जमानत पर बाहर निकले अपराधी के साथ सांठगांठ कर यहां के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दिलवाकर फंसाने का काम कराया जा रहा है.

जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपराधियों के साथ उनकी साठगांठ चल रही है. इन अपराधियों के माध्यम से जेल में पैसे की वसूली हो रही है.

पढ़ें- राम मंदिर के लिए अब नहीं होगा घर-घर से निधि समर्पण, आंकड़ा तीन हजार करोड़ के पार

कर्मचारियों ने कहा है कि जेल अधीक्षक मनोज आर्या के कॉल डिटेल की जांच कराई जाए जिससे कि अपराधियों के साथ साठगांठ का भंडाफोड़ हो सके.

सामूहिक इस्तीफा खारिज

जेल आईजी एपी अंशुमान ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने जेल कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफे को खारिज कर दिया है. हल्द्वानी जेल के बंदी रक्षकों द्वारा सामूहिक इस्तीफे का मामला तूल पकड़ते देख जेल आईजी ने पूरे मामले में नैनीताल जिलाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.