ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: छात्रों के स्कूल नहीं आने पर बिगड़ गए प्रिंसिपल साहब, लाइन में खड़ा कर तीन दर्जन बच्चों की कर दी पिटाई - झारखंड न्यूज

पलामू के एक निजी स्कूल में तीन दर्जन छात्रों को स्कूल नहीं जाने पर कड़ी सजा मिली. बच्चों के स्कूल नहीं आने पर प्रिंसिपल इस कदर नाराज हो गए कि सभी को एक लाइन में खड़ा कर पीट दिया. जिसमें कुछ बच्चों को गंभीर चोट लगी है. मामला पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र का है.

Principal thrashed three dozen students in Palamu
Principal thrashed three dozen students in Palamu
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 9:53 PM IST

पलामः स्कूल नहीं जाने पर तीन दर्जन से अधिक छात्रों को लाइन में खड़ा करके प्रिंसिपल ने पिटाई की. इस पिटाई में स्कूल के यूकेजी से पांचवीं तक के छात्रों को चोट लगी है. पूरा मामला पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे इलाके में संचालित एक निजी स्कूल का है. छात्रों की पिटाई से नाराज परिजन मंगलवार की शाम बच्चों को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस के समक्ष पूरी शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ेंः बच्चों से कचरा साफ करा रहा विद्यालय प्रबंधन, कैमरे पर नजर पड़ते ही खुद हेडमास्टर ने पकड़ लिया झाड़ू

परिजन और बच्चों की शिकायत के बाद पलामू पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. छात्रों के परिजनों ने पिटाई का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. प्रिंसिपल की पिटाई में आधा दर्जन से अधिक छात्रों को गंभीर रूप से चोट लगी है.

दरअसल सोमवार को अंतिम सोमवारी के मौके पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई थी. इस कलश यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ गांव के बच्चे भी शामिल हुए थे. कलश यात्रा में शामिल होने के कारण बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं जा पाए थे. मंगलवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने स्कूल नहीं आने वाले करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों को एक साथ लाइन में खड़ा किया और छड़ी से पिटाई की. स्कूल से लौटने के बाद छात्रों ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. मामले में परिजन एकजुट हुए और मंगलवार की देर शाम सतबरवा थाना पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को भी स्कूल में पूछताछ के लिए बुलाया है.

पलामः स्कूल नहीं जाने पर तीन दर्जन से अधिक छात्रों को लाइन में खड़ा करके प्रिंसिपल ने पिटाई की. इस पिटाई में स्कूल के यूकेजी से पांचवीं तक के छात्रों को चोट लगी है. पूरा मामला पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे इलाके में संचालित एक निजी स्कूल का है. छात्रों की पिटाई से नाराज परिजन मंगलवार की शाम बच्चों को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस के समक्ष पूरी शिकायत दर्ज करवाई है.

ये भी पढ़ेंः बच्चों से कचरा साफ करा रहा विद्यालय प्रबंधन, कैमरे पर नजर पड़ते ही खुद हेडमास्टर ने पकड़ लिया झाड़ू

परिजन और बच्चों की शिकायत के बाद पलामू पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. छात्रों के परिजनों ने पिटाई का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. प्रिंसिपल की पिटाई में आधा दर्जन से अधिक छात्रों को गंभीर रूप से चोट लगी है.

दरअसल सोमवार को अंतिम सोमवारी के मौके पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई थी. इस कलश यात्रा में ग्रामीणों के साथ-साथ गांव के बच्चे भी शामिल हुए थे. कलश यात्रा में शामिल होने के कारण बच्चे सोमवार को स्कूल नहीं जा पाए थे. मंगलवार को जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने स्कूल नहीं आने वाले करीब तीन दर्जन से अधिक छात्रों को एक साथ लाइन में खड़ा किया और छड़ी से पिटाई की. स्कूल से लौटने के बाद छात्रों ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. मामले में परिजन एकजुट हुए और मंगलवार की देर शाम सतबरवा थाना पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को भी स्कूल में पूछताछ के लिए बुलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.