लखनऊ : राजधानी के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने तेजाब फेंकने की धमकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित शिक्षिका ने प्रधानाचार्य की अश्लील हरकतों से तंग आकर पहले ही नौकरी छोड़ दी. शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित शिक्षिका ने थाने पर दी गई शिकायत में बताया कि वह चौक के कटरा चिड़िया बाजार स्थित प्रिंस पब्लिक स्कूल में दो वर्ष पहले शिक्षिका थी. इसी दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अजीम हुसैन ने अश्लील हरकतें की व जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था. हरकतों से तंग आकर शिक्षिका ने नौकरी छोड़ दी थी. नौकरी छोड़ने बाद से ही अजीम हुसैन व उनकी पत्नी अदीबा फातिमा फोन पर धमकाने लगे. दोनों लोगों ने उसका अपहरण कर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी, जिसके बाद पीड़ित ने चौक कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी, जिसके बाद अजीम की पत्नी अदीबा थाने आई और दोनों पक्षों का समझौता हो गया. पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि 'समझौता होने के बाद भी दोनों लोग उसको फोन पर धमका रहे हैं, जिसके बाद दोबारा शिकायत की है.'
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'पीड़ित शिक्षिका ने थाने पर शिकायत दी है. शिक्षिका की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाचार्य और उसकी पत्नी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.'
यह भी पढ़ें : बर्खास्त होगा स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही, भेजा गया जेल