ETV Bharat / bharat

प्रिंसिपल पर माथे से तिलक और हाथ से कलावा हटवाने का आरोप, हिंदूवादी संगठनों में रोष - कॉलेज के प्रिंसिपल पर कलावा हटवाने का आरोप

अलीगढ़ में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्र-छात्राओं के हाथ से कलावा हटवाने और माथे से तिलक मिटवाने का आरोप लगा है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अगर सत्यता पाई जाती है तो प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अलीगढ़
अलीगढ़
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 11:23 AM IST

प्रिंसिपल पर माथे से तिलक और हाथ से कलावा हटवाने का आरोप

अलीगढ़: जिले में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्र-छात्राओं के हाथ से कलावा हटाने और माथे से तिलक मिटाने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर छात्र की मां ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला के अनुसार, उसके दोनों बच्चे भगवान शंकर के उपासक हैं और माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधते हैं. वहीं, इस बात पर कॉलेज के प्रिंसिपल और पीटी शिक्षक पीटते हैं और माथे पर तिलक और कलावा बांधने से रोकते हैं. हालांकि, पहले भी इस कॉलेज से इस तरह की शिकायत मिल चुकी है. लेकिन, इलाके के गणमान्य लोगों ने मामले को रफा-दफा करा दिया था. वहीं, इस बार फिर यह मामला प्रकाश में आया है. इसकी जांच की जा रही है. इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में रोष है.

थाना टप्पल इलाके के जमुना खंड इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पर विद्यार्थियों के कलावा और तिलक मिटाने का आरोप लगा है. हालांकि, एक सप्ताह पहले भी प्रिंसिपल पर आरोप लगे थे. तब मामला रफा-दफा कर दिया गया था. इस मामले में एक छात्र और छात्रा की मां ने थाने में शिकायत की है. इसमें प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने क्लासरूम में पहुंचकर उनके बच्चों का कलावा और माथे पर लगा तिलक हटवा दिया और उनके बच्चों को दो घंटे तक ऑफिस में बैठाकर रखा. साथ ही स्कूल से नाम काटने की धमकी दी.

सिमरौठी के रहने वाले 11वीं के छात्र यशपाल ने बताया कि क्लास में बिरयानी लाने को लेकर चर्चा हो रही थी. वहीं, बात प्रिंसिपल तक पहुंच गई. यशपाल ने बताया कि प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे और अपने कार्यालय में ले जाकर नाम काटने की धमकी दी. कलावा और तिलक लगाकर आने पर फटकार लगाई. छात्रा अंशी ने बताया कि रामेश्वर दयाल अभी नए-नए प्रिंसिपल बन कर आए हैं. क्लासरूम में आने पर तिलक और कलावा बांधने पर एतराज जताया. वहीं, तिलक मिटवा दिया और कलावा कटवा दिया. छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल ने फटकार लगाते हुए कहा कि ज्यादा सनातनी मत बनो. नाम काटने की धमकी दी. छात्रा ने बताया कि अपने कार्यालय में बंद रखा. जब माता-पिता स्कूल पहुंचे तब घर जाने दिया.

टप्पल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया है कि घटना को लेकर तहरीर मिली है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता, छात्र, छात्रा और प्रिंसिपल को थाने पर बुलाकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मामले में सत्यता पाई जाती है तो प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

प्रिंसिपल पर माथे से तिलक और हाथ से कलावा हटवाने का आरोप

अलीगढ़: जिले में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्र-छात्राओं के हाथ से कलावा हटाने और माथे से तिलक मिटाने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर छात्र की मां ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला के अनुसार, उसके दोनों बच्चे भगवान शंकर के उपासक हैं और माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधते हैं. वहीं, इस बात पर कॉलेज के प्रिंसिपल और पीटी शिक्षक पीटते हैं और माथे पर तिलक और कलावा बांधने से रोकते हैं. हालांकि, पहले भी इस कॉलेज से इस तरह की शिकायत मिल चुकी है. लेकिन, इलाके के गणमान्य लोगों ने मामले को रफा-दफा करा दिया था. वहीं, इस बार फिर यह मामला प्रकाश में आया है. इसकी जांच की जा रही है. इस घटना से हिंदूवादी संगठनों में रोष है.

थाना टप्पल इलाके के जमुना खंड इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पर विद्यार्थियों के कलावा और तिलक मिटाने का आरोप लगा है. हालांकि, एक सप्ताह पहले भी प्रिंसिपल पर आरोप लगे थे. तब मामला रफा-दफा कर दिया गया था. इस मामले में एक छात्र और छात्रा की मां ने थाने में शिकायत की है. इसमें प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने क्लासरूम में पहुंचकर उनके बच्चों का कलावा और माथे पर लगा तिलक हटवा दिया और उनके बच्चों को दो घंटे तक ऑफिस में बैठाकर रखा. साथ ही स्कूल से नाम काटने की धमकी दी.

सिमरौठी के रहने वाले 11वीं के छात्र यशपाल ने बताया कि क्लास में बिरयानी लाने को लेकर चर्चा हो रही थी. वहीं, बात प्रिंसिपल तक पहुंच गई. यशपाल ने बताया कि प्रिंसिपल ने थप्पड़ मारे और अपने कार्यालय में ले जाकर नाम काटने की धमकी दी. कलावा और तिलक लगाकर आने पर फटकार लगाई. छात्रा अंशी ने बताया कि रामेश्वर दयाल अभी नए-नए प्रिंसिपल बन कर आए हैं. क्लासरूम में आने पर तिलक और कलावा बांधने पर एतराज जताया. वहीं, तिलक मिटवा दिया और कलावा कटवा दिया. छात्रा ने बताया कि प्रिंसिपल ने फटकार लगाते हुए कहा कि ज्यादा सनातनी मत बनो. नाम काटने की धमकी दी. छात्रा ने बताया कि अपने कार्यालय में बंद रखा. जब माता-पिता स्कूल पहुंचे तब घर जाने दिया.

टप्पल थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया है कि घटना को लेकर तहरीर मिली है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता, छात्र, छात्रा और प्रिंसिपल को थाने पर बुलाकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मामले में सत्यता पाई जाती है तो प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.