ETV Bharat / bharat

प्रिंसेस डायना, जिनके मरने के बाद स्तब्ध हो गई पूरी दुनिया

31 अगस्‍त 1997 को इस खूबसूरत राजकुमारी प्रिंसेस डायना की रहस्‍यमय तरीके से मौत हो गई थी. उनकी निधन से पूरी दुनिया स्तब्ध हो गई थी. जितनी वह स्वच्छंद व्यक्तित्व की थी, उतनी ही उनकी जिंदगी काफी उथल-पुथल से भरी रही. उनकी जिंदगी से लेकर मौत तक, रहस्यमय थे. आइए जानें, राजकुमाकरी डायना की जिंदगी और मौत के रहस्‍य.

प्रिंसेस डायना
प्रिंसेस डायना
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 10:16 AM IST

हैदराबाद : ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना (Princess Diana) एक ऐसी शख्सियत थीं, जिनके निधन के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध हो गई थी. डायना की मौत किसी रहस्य से कम नहीं थी. ब्रिटेन के एक शाही परिवार (Royal Family of Britain) की सदस्य लेडी डायना (Lady Diana) का निधन 31 अगस्त, 1997 में 36 साल की उम्र में हुआ था. पेरिस में एक रोड एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हुई थी. उनकी बेशुमार खूबसूरती और दान के लिए वह करोड़ों दिलों की मलिका थीं. आज भी उनकी खूबसूरती की मिसाल दी जाती है.

डायना माता-पिता की सबसे छोटी संतान थीं. उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. स्कूली शिक्षा के बाद डायना ने लंदन में काम किया. हालांकि, कहा जाता है कि उनकी पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी. उनकी जिंदगी में तब मोड आया जब वह ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) से मिलीं. सुर्खियों में केवल उनकी सगाई की बात थीं. 29 जुलाई, 1981 में प्रिंस चार्ल्स से शादी के बाद लेडी डायना, प्रिंसेस डायना बन गईं.

प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना
प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना

कहा जाता था कि अपनी शादी के कुछ हफ्ते बाद ही प्रिंसेस डायना बेहद नाखुश थीं, इतनी नाखुश कि उन्‍होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इस मशहूर राजकुमारी के सीक्रेट टेप्‍स के ट्रांसक्रिप्‍ट से इस बात का खुलासा हुआ था.

पढ़ें : शादी के केक का टुकड़ा 1,850 पाउंड में नीलाम, राजकुमारी डायना से है कनेक्शन

पढ़ें : डायना की 60वीं जयंती : जानें राजकुमारी के जीवन की कुछ अनकहीं बातें

स्वच्छंद व्यक्तित्व की डायना

प्रिंसेस डायना हमेशा से स्वच्छंद व्यक्तित्व की थीं. उनके विचार कुछ ऐसे थे जिससे पता चलता था कि वह शाही परिवार के बंधनों को तोड़ फेंकना चाहती थीं. शाही परिवार की होने के बावजूद वो सामान्य लोगों की तरह जीना चाहती थीं. डायना कई चैरिटी कार्यों से जुड़ी थीं, जो शाही परिवार को पसंद नहीं था. इसी कारण उनकी निजी जिंदगी में दिक्कतें बढ़ती गईं और 28 अगस्त, 1996 में उनका और प्रिंस चार्ल्स का तलाक हो गया. दोनों के दो बेटे प्रिंस विलियम्स और प्रिंस हैरी हैं.

स्वच्छंद व्यक्तित्व की प्रिंसेस डायना
स्वच्छंद व्यक्तित्व की प्रिंसेस डायना

दूर की सोच रखती थीं डायना

सेवानिवृत मेजर जनरल और हैलो ट्रस्ट के सीईओ जेम्स कोवेन कहते हैं कि डायना के पास 'भावनात्मक बुद्धिमत्ता' थी जिसके चलते वह दूर की सोच रखती थीं, लेकिन साथ ही वह इसके जरिये अलग-अलग वर्ग के लोगों तक भी पहुंच रखती थीं. कोवेन कहते हैं, 'वह जानती थीं कि वह इस तरह उनके दिलों तक पहुंच सकती हैं, जो उन लोगों से उन्हें अलग दिखाता है, जो केवल अपने पद के जरिये लोगों को प्रभावित करते हैं.'

दूर की सोच रखती थीं डायना
दूर की सोच रखती थीं डायना

पढ़ें : डायना साक्षात्कार मामला : बीबीसी के पूर्व प्रमुख का नेशनल गैलरी के बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा

पढ़ें : डायना के 1995 के साक्षात्कार में पारदर्शिता नहीं, प्रिंस विलियम और हैरी ने की निंदा

मौत पर रहस्य बरकरार

36 साल की उम्र में प्रिंसेस डायना कार दुर्घटना में मारी गई थीं. पेरिस में हुए इस हादसे में उनके दोस्त और मिस्र के फिल्म प्रोड्यूसर और प्लेब्वॉय डोडी अल फायद भी मारे गए थे. बताया जाता है कि इन दोनों के अफैयर को लेकर पपराजी ने उनकी निजी जिंदगी में काफी दखल दिया. जब पपराजी को पेरिस के एक होटल में दोनों के एकसाथ मौजूदगी का पता चला था, तब वे होटल में भी पहुंच गए थे. यहां तक कि होटल से निकलने के बाद भी दोनों की तस्वीरें लेने के लिए पपराजी ने उनका पीछा किया, जिससे बचने की कोशिश में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

हैदराबाद : ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना (Princess Diana) एक ऐसी शख्सियत थीं, जिनके निधन के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध हो गई थी. डायना की मौत किसी रहस्य से कम नहीं थी. ब्रिटेन के एक शाही परिवार (Royal Family of Britain) की सदस्य लेडी डायना (Lady Diana) का निधन 31 अगस्त, 1997 में 36 साल की उम्र में हुआ था. पेरिस में एक रोड एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हुई थी. उनकी बेशुमार खूबसूरती और दान के लिए वह करोड़ों दिलों की मलिका थीं. आज भी उनकी खूबसूरती की मिसाल दी जाती है.

डायना माता-पिता की सबसे छोटी संतान थीं. उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. स्कूली शिक्षा के बाद डायना ने लंदन में काम किया. हालांकि, कहा जाता है कि उनकी पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी. उनकी जिंदगी में तब मोड आया जब वह ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) से मिलीं. सुर्खियों में केवल उनकी सगाई की बात थीं. 29 जुलाई, 1981 में प्रिंस चार्ल्स से शादी के बाद लेडी डायना, प्रिंसेस डायना बन गईं.

प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना
प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना

कहा जाता था कि अपनी शादी के कुछ हफ्ते बाद ही प्रिंसेस डायना बेहद नाखुश थीं, इतनी नाखुश कि उन्‍होंने खुदकुशी करने की कोशिश की थी. इस मशहूर राजकुमारी के सीक्रेट टेप्‍स के ट्रांसक्रिप्‍ट से इस बात का खुलासा हुआ था.

पढ़ें : शादी के केक का टुकड़ा 1,850 पाउंड में नीलाम, राजकुमारी डायना से है कनेक्शन

पढ़ें : डायना की 60वीं जयंती : जानें राजकुमारी के जीवन की कुछ अनकहीं बातें

स्वच्छंद व्यक्तित्व की डायना

प्रिंसेस डायना हमेशा से स्वच्छंद व्यक्तित्व की थीं. उनके विचार कुछ ऐसे थे जिससे पता चलता था कि वह शाही परिवार के बंधनों को तोड़ फेंकना चाहती थीं. शाही परिवार की होने के बावजूद वो सामान्य लोगों की तरह जीना चाहती थीं. डायना कई चैरिटी कार्यों से जुड़ी थीं, जो शाही परिवार को पसंद नहीं था. इसी कारण उनकी निजी जिंदगी में दिक्कतें बढ़ती गईं और 28 अगस्त, 1996 में उनका और प्रिंस चार्ल्स का तलाक हो गया. दोनों के दो बेटे प्रिंस विलियम्स और प्रिंस हैरी हैं.

स्वच्छंद व्यक्तित्व की प्रिंसेस डायना
स्वच्छंद व्यक्तित्व की प्रिंसेस डायना

दूर की सोच रखती थीं डायना

सेवानिवृत मेजर जनरल और हैलो ट्रस्ट के सीईओ जेम्स कोवेन कहते हैं कि डायना के पास 'भावनात्मक बुद्धिमत्ता' थी जिसके चलते वह दूर की सोच रखती थीं, लेकिन साथ ही वह इसके जरिये अलग-अलग वर्ग के लोगों तक भी पहुंच रखती थीं. कोवेन कहते हैं, 'वह जानती थीं कि वह इस तरह उनके दिलों तक पहुंच सकती हैं, जो उन लोगों से उन्हें अलग दिखाता है, जो केवल अपने पद के जरिये लोगों को प्रभावित करते हैं.'

दूर की सोच रखती थीं डायना
दूर की सोच रखती थीं डायना

पढ़ें : डायना साक्षात्कार मामला : बीबीसी के पूर्व प्रमुख का नेशनल गैलरी के बोर्ड अध्यक्ष पद से इस्तीफा

पढ़ें : डायना के 1995 के साक्षात्कार में पारदर्शिता नहीं, प्रिंस विलियम और हैरी ने की निंदा

मौत पर रहस्य बरकरार

36 साल की उम्र में प्रिंसेस डायना कार दुर्घटना में मारी गई थीं. पेरिस में हुए इस हादसे में उनके दोस्त और मिस्र के फिल्म प्रोड्यूसर और प्लेब्वॉय डोडी अल फायद भी मारे गए थे. बताया जाता है कि इन दोनों के अफैयर को लेकर पपराजी ने उनकी निजी जिंदगी में काफी दखल दिया. जब पपराजी को पेरिस के एक होटल में दोनों के एकसाथ मौजूदगी का पता चला था, तब वे होटल में भी पहुंच गए थे. यहां तक कि होटल से निकलने के बाद भी दोनों की तस्वीरें लेने के लिए पपराजी ने उनका पीछा किया, जिससे बचने की कोशिश में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

Last Updated : Aug 31, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.