नई दिल्ली: शिखर सम्मेलन के भाषणों, द्विपक्षीय बैठकों और खाड़ी अमीरात में विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात भारत पहुंचे. पीएम मोदी ने इस शिखर सम्मेलन को 'उत्पादक COP28 शिखर सम्मेलन' बताया. इससे पहले, मोदी के लिए आज का दिन काफी व्यस्तता भरा रहा. यह दिन विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में संबोधन और द्विपक्षीय बैठकों वाला रहा. साथ ही 'ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव' की शुरूआत की गई.
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दो मिनट की अवधि का एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनके दिन भर के कार्यक्रम की झलक पेश की गई. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया- धन्यवाद, दुबई. यह एक सार्थक सीओपी28 शिखर सम्मेलन रहा. आइये हम सब एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करना जारी रखें.
-
After concluding a fruitful visit to Dubai for the @COP28_UAE Summit, PM @narendramodi emplanes for New Delhi. pic.twitter.com/5gLTqoS8EM
— PMO India (@PMOIndia) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">After concluding a fruitful visit to Dubai for the @COP28_UAE Summit, PM @narendramodi emplanes for New Delhi. pic.twitter.com/5gLTqoS8EM
— PMO India (@PMOIndia) December 1, 2023After concluding a fruitful visit to Dubai for the @COP28_UAE Summit, PM @narendramodi emplanes for New Delhi. pic.twitter.com/5gLTqoS8EM
— PMO India (@PMOIndia) December 1, 2023
इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के विमान में सवार होने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें मोदी स्वदेश प्रस्थान करते दिख रहे हैं. पीएमओ ने पोस्ट किया कि सीओपी28 संयुक्त अरब अमीरात शिखर सम्मेलन के लिए दुबई की एक सार्थक यात्रा के समापन के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए.
मोदी ने दिन में, विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र, राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के उच्च स्तरीय सत्र, सीओपी28 में 'ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनेंस' पर एक सत्र और लीडआईटी (उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व) के एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई. क्वात्रा ने कहा कि वह (मोदी) बेहद सफल और सार्थक दौरे के बाद भारत रवाना हुए हैं.
-
Thank you, Dubai! It’s been a productive #COP28 Summit. Let’s all keep working together for a better planet. pic.twitter.com/xpQLQJBmQk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you, Dubai! It’s been a productive #COP28 Summit. Let’s all keep working together for a better planet. pic.twitter.com/xpQLQJBmQk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023Thank you, Dubai! It’s been a productive #COP28 Summit. Let’s all keep working together for a better planet. pic.twitter.com/xpQLQJBmQk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड कैमरन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, तुर्की के राष्ट्रपति आर टी एर्दोआन, स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली आदि नेताओं से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री का दिनभर का कार्यक्रम काफी व्यस्तता वाला था क्योंकि उन्होंने यहां संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में चार सत्रों को संबोधित किया और विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं. गुरुवार रात यहां पहुंचने के बाद मोदी ने प्रवासी भारतीयों से अनौपचारिक संवाद भी किया था.