ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में उन्नाव के डिजिटल मैन की बात, पीएम ने कही ये बड़ी बात - हसनगंज में डिस्टल इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात (Mann Ki Baat) प्रोग्राम की 92वीं कड़ी में देशवासियों से अपने विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने उन्नाव के ओम प्रकाश सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें उन्नाव का डिजिटल मैन बताया.

ईटीवी भारत
रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में उन्नाव के डिजिटल मैन
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 12:13 PM IST

उन्नावः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में उन्नाव के हसनगंज में रहने वाले ओम प्रकाश का जिक्र किया. रविवार को मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत चल रहा भारत नेट को ओमप्रकाश ने घर-घर और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचाया. इससे लोगों को बहुत आराम मिल रहा है और बच्चे पढ़ाई भी कर रहे हैं. ऐसे प्रयास से ही हमारा गांव डिजिटल बनेगा.

जानकारी देते उन्नाव के डिजिटल मैन ओम प्रकाश सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भारत नेट को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ओम प्रकाश सिंह की तारीफ की. उन्होंने ओम प्रकाश सिंह को उन्नाव का डिजिटल मैन बताया. वहीं, दूसरी तरफ ओमइया गांव की गुड़िया सिंह ने डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट द्वारा अपने मायके में ही रहकर अपनी पढ़ाई की. उन्होंने भारत नेट के माध्यम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका भी जिक्र किया. ओम प्रकाश सिंह के परिवार के लोग काफी खुश हैं. साथ ही लोग ओम प्रकाश को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देशवासियों से जल संरक्षण और कुपोषण के खिलाफ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया

गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया ने यूपी के उन्नाव में रहने वाले ओम प्रकाश सिंह को भी डिजिटल उद्यमी बना दिया है. उन्होंने अपने गांव में हजारों से अधिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन लोगों तक पहुंचाया है. ओम प्रकाश सिंह ने अपने कॉमन सर्विस सेंटर के आसपास, निशुल्क वाई-फाई जोन का भी निर्माण किया हुआ है. इससे गांव के आसपास के गरीब जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद हो रही है. इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी काफी मदद मिल रही है.

ओम प्रकाश सिंह का काम इतना बढ़ गया है कि उन्होंने 40 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख लिया है. ये लोग गांवों के स्कूल, अस्पताल, सरकारी विभागों के ऑफिस और आंगनवाड़ी केंद्रों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचा रहे हैं. इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. वहीं, हसनगंज के अमोइया गांव की गुडिया सिंह शादी के बाद जब ससुराल से वापस आई तो उन्होंने डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मन की बात में किया ललितपुर के अमृत सरोवर का जिक्र, कहा ये

उन्नावः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में उन्नाव के हसनगंज में रहने वाले ओम प्रकाश का जिक्र किया. रविवार को मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत चल रहा भारत नेट को ओमप्रकाश ने घर-घर और सरकारी दफ्तरों तक पहुंचाया. इससे लोगों को बहुत आराम मिल रहा है और बच्चे पढ़ाई भी कर रहे हैं. ऐसे प्रयास से ही हमारा गांव डिजिटल बनेगा.

जानकारी देते उन्नाव के डिजिटल मैन ओम प्रकाश सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भारत नेट को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए ओम प्रकाश सिंह की तारीफ की. उन्होंने ओम प्रकाश सिंह को उन्नाव का डिजिटल मैन बताया. वहीं, दूसरी तरफ ओमइया गांव की गुड़िया सिंह ने डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट द्वारा अपने मायके में ही रहकर अपनी पढ़ाई की. उन्होंने भारत नेट के माध्यम से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका भी जिक्र किया. ओम प्रकाश सिंह के परिवार के लोग काफी खुश हैं. साथ ही लोग ओम प्रकाश को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देशवासियों से जल संरक्षण और कुपोषण के खिलाफ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया

गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया ने यूपी के उन्नाव में रहने वाले ओम प्रकाश सिंह को भी डिजिटल उद्यमी बना दिया है. उन्होंने अपने गांव में हजारों से अधिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन लोगों तक पहुंचाया है. ओम प्रकाश सिंह ने अपने कॉमन सर्विस सेंटर के आसपास, निशुल्क वाई-फाई जोन का भी निर्माण किया हुआ है. इससे गांव के आसपास के गरीब जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद हो रही है. इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी काफी मदद मिल रही है.

ओम प्रकाश सिंह का काम इतना बढ़ गया है कि उन्होंने 40 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख लिया है. ये लोग गांवों के स्कूल, अस्पताल, सरकारी विभागों के ऑफिस और आंगनवाड़ी केंद्रों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचा रहे हैं. इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. वहीं, हसनगंज के अमोइया गांव की गुडिया सिंह शादी के बाद जब ससुराल से वापस आई तो उन्होंने डिजिटल इंडिया के तहत भारत नेट से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मन की बात में किया ललितपुर के अमृत सरोवर का जिक्र, कहा ये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.