सूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए ऐसी ही एक दीवानगी सामने आई है, जहां एक ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ने पीएम मोदी की 156 ग्राम की सोने की मूर्ति (PM Modi Gold Statue) बनाई है. यह मूर्ति लोगों को आर्कषण का केंद्र है. इस मूर्ति के बारे में ज्वेलर्स का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में जिस तरह पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 156 सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही एक रिकॉर्ड बनाया, उसी को देखते हुए इस मूर्ति की वजन भी 156 ग्राम रखा गया है.
हालांकि सूरत हीरे और आभूषण बनाने के लिए प्रसिद्ध है. वहीं पीएम मोदी भी इस उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कई तरह के प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनाई गई. इस मूर्ति को 20 कारीगरों की मेहनत से तीन महीने तैयार किया जा सका. इस बारे में ज्वेलर संदीप जैन ने कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं, जहां लोगों का सोने से बहुत लगाव है. और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. लोगों की भावनाएं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोने की तरह हैं. यही वजह है कि आज पीएम मोदी और गोल्ड ने रूप धारण कर भावनाओं का स्वागत किया है.
लोग जिस तरह से प्रधानमंत्री के प्रशंसक हैं, उसे दर्शाने के लिए सोने में उनकी प्रतिकृति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की जो 156 सीटें आई हैं, वह इतिहास में अभूतपूर्व है और भविष्य में शायद देखने को न मिले. जब पीएम मोदी ने 156 सीटें जीतीं, तभी हमने सोचा और अपनी टीम को बताया कि उनकी एक प्रतिकृति सोने में बनेगी. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री चुने गए हैं तभी से हम सोने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिकृति बनाना चाहते थे. जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और विदेश के लिए ऐतिहासिक काम कर रहे हैं, हम भी उनके लिए कुछ ऐतिहासिक करना चाहते थे. जैन ने कहा कि इस मूर्ति को 18 कैरेट सोने में तैयार किया गया है. यह मूर्ति काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखती है. उनका चश्मा, चेहरा और आंखें देखकर आप सोचेंगे कि यह बिल्कुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल है. जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख है.
ये भी पढ़ें - PM Modi In Karnataka : यादगिरि में पीएम मोदी बोले - कर्नाटक की धरोहर पर हमें गर्व