ETV Bharat / bharat

17th Indian Cooperative Congress: पीएम मोदी ने कहा, भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारी समितियों की भूमिका प्रमुख - Prime Minister address

इस साल भारतीय सहकारी कांग्रेस की थीम 'अमृत काल: जीवंत भारत के लिए सहयोग के माध्यम से समृद्धि' है. माना जा रहा है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने दिशा में एक और कदम है. पीएम मोदी ने 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 12:30 PM IST

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा, "आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है. मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का प्रयास आवश्यक है और सहकार की भावना भी तो सभी के प्रयास का ही संदेश देती है. जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई तो हमने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया. हमने पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया और अलग बजट का प्रावधान किया.

उन्होंने कहा, "आज सहकारिता को वैसी ही सुविधाएं और वैसा ही मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जैसा कॉर्पोरेट को मिलता है. सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है. सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है. हमारी सरकार ने सहकारी बैंक को भी मजबूती दी है. सहकारी बैंक के लिए नियमों को आसान बनाया गया है."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the 17th Indian Cooperative Congress, says "The government has promoted Digital India, enabling direct benefits to reach beneficiaries directly. The aim is also to eliminate the dependency on cash transactions. India's dominance in Digital… pic.twitter.com/xf42vfdUrq

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा, "साल 2014 से पहले किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी मदद मिलती थी, वो बिचौलियों के जेब में जाती थी. सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे मझोले किसान वंचित ही रहते थे. पिछले नौ वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है. आज करोड़ों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है. साल 2014 से पहले के पांच वर्षों के कुल कृषि बजट को मिला दे तो वो 90 हजार करोड़ रुपये से कम था. इसका मतलब तब देश भर के कृषि व्यवस्था पर जितना खर्च हुआ उसका लगभग तीन गुणा हम सिर्फ एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि पर खर्च कर चुके हैं."

उन्होंने कहा, "अमृतकाल में देश के गांव और किसान के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए अब देश के सहकारिता विभाग की भूमिका बहुत बढ़ने वाली है. सरकार और सहकार मिलकर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को डबल मजबूती देंगे. किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिले इसको लेकर हमारी सरकार शुरू से गंभीर रही है. पिछले नौ साल में एमएसपी को बढ़ाकर, एमएसपी पर खरीद कर 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों को दिए गए हैं." उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने एक मिशन, पाम ऑयल शुरू किया है. उसी प्रकार से तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी मात्रा में फैसले लिए जा रहे हैं. देश की सहकारिता संस्थाएं इस मिशन की बागडोर थाम लेगी तो आप देखिएगा कितनी जल्दी हम खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the 17th Indian Cooperative Congress, says "Now, crores of small farmers are receiving benefits under the PM-KISAN scheme without any interference from middlemen. In the last 4 years, a direct transfer of Rs 2.5 lakh crore has been made… pic.twitter.com/7LO9kppnSz

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के 'सहकार से समृद्धि' के विजन में दृढ़ विश्वास से प्रेरणा लेकर, सरकार देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है. इस प्रयास को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी इस दिशा में एक और कदम है.

17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का आयोजन 1-2 जुलाई, 2023 को किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सहकारी आंदोलन में विभिन्न रुझानों पर चर्चा करना, अपनाये जा रहे सर्वोत्तम तौर-तरीकों को प्रदर्शित करना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना और भारत के सहकारी आंदोलन के विकास के लिए भविष्य की नीतिगत दिशा तैयार करना है. 'अमृत काल: जीवंत भारत के लिए सहयोग के माध्यम से समृद्धि' के मुख्य विषय पर सात तकनीकी सत्र आयोजित होंगे.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates 17th Indian Cooperative Congress at International Exhibition-cum-Convention Centre (IECC), in Delhi pic.twitter.com/NiSmcCgGa6

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमें प्राथमिक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सहकारी समितियों, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के प्रतिनिधियों, तथा मंत्रालयों, विश्वविद्यालयों व प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत 3600 से अधिक हितधारकों की भागीदारी होगी.

ये भी पढ़ें

पुतिन ने की 'मेक इन इंडिया' की तारीफ, बोले- इस प्रयास से भारतीय अर्थव्यवस्था सुधरी

PM Modi in MP: आज आदिवासियों के बीच शहडोल पहुंचेंगे PM मोदी, पकरिया गांव में भोजन पर चर्चा, पढ़िए मिनट टू मिनट प्रोग्राम

DU Centenary Closing Ceremony: पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साहित दिखे एडहॉक से सहायक प्रोफेसर बने शिक्षक

इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वह राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे. वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे. इस मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है. यह लॉच 2047 तक एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को समाप्‍त करने के सरकार के जारी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा.

(एजेंसियां)

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा, "आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है. मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का प्रयास आवश्यक है और सहकार की भावना भी तो सभी के प्रयास का ही संदेश देती है. जब विकसित भारत के लिए बड़े लक्ष्यों की बात आई तो हमने सहकारिता को एक बड़ी ताकत देने का फैसला किया. हमने पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय बनाया और अलग बजट का प्रावधान किया.

उन्होंने कहा, "आज सहकारिता को वैसी ही सुविधाएं और वैसा ही मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जैसा कॉर्पोरेट को मिलता है. सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है. सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है. हमारी सरकार ने सहकारी बैंक को भी मजबूती दी है. सहकारी बैंक के लिए नियमों को आसान बनाया गया है."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the 17th Indian Cooperative Congress, says "The government has promoted Digital India, enabling direct benefits to reach beneficiaries directly. The aim is also to eliminate the dependency on cash transactions. India's dominance in Digital… pic.twitter.com/xf42vfdUrq

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा, "साल 2014 से पहले किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी मदद मिलती थी, वो बिचौलियों के जेब में जाती थी. सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे मझोले किसान वंचित ही रहते थे. पिछले नौ वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है. आज करोड़ों छोटे किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है. साल 2014 से पहले के पांच वर्षों के कुल कृषि बजट को मिला दे तो वो 90 हजार करोड़ रुपये से कम था. इसका मतलब तब देश भर के कृषि व्यवस्था पर जितना खर्च हुआ उसका लगभग तीन गुणा हम सिर्फ एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि पर खर्च कर चुके हैं."

उन्होंने कहा, "अमृतकाल में देश के गांव और किसान के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए अब देश के सहकारिता विभाग की भूमिका बहुत बढ़ने वाली है. सरकार और सहकार मिलकर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को डबल मजबूती देंगे. किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिले इसको लेकर हमारी सरकार शुरू से गंभीर रही है. पिछले नौ साल में एमएसपी को बढ़ाकर, एमएसपी पर खरीद कर 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों को दिए गए हैं." उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने एक मिशन, पाम ऑयल शुरू किया है. उसी प्रकार से तिलहन की फसलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी मात्रा में फैसले लिए जा रहे हैं. देश की सहकारिता संस्थाएं इस मिशन की बागडोर थाम लेगी तो आप देखिएगा कितनी जल्दी हम खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे."

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the 17th Indian Cooperative Congress, says "Now, crores of small farmers are receiving benefits under the PM-KISAN scheme without any interference from middlemen. In the last 4 years, a direct transfer of Rs 2.5 lakh crore has been made… pic.twitter.com/7LO9kppnSz

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के 'सहकार से समृद्धि' के विजन में दृढ़ विश्वास से प्रेरणा लेकर, सरकार देश में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है. इस प्रयास को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी इस दिशा में एक और कदम है.

17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस का आयोजन 1-2 जुलाई, 2023 को किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सहकारी आंदोलन में विभिन्न रुझानों पर चर्चा करना, अपनाये जा रहे सर्वोत्तम तौर-तरीकों को प्रदर्शित करना, उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना और भारत के सहकारी आंदोलन के विकास के लिए भविष्य की नीतिगत दिशा तैयार करना है. 'अमृत काल: जीवंत भारत के लिए सहयोग के माध्यम से समृद्धि' के मुख्य विषय पर सात तकनीकी सत्र आयोजित होंगे.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates 17th Indian Cooperative Congress at International Exhibition-cum-Convention Centre (IECC), in Delhi pic.twitter.com/NiSmcCgGa6

    — ANI (@ANI) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसमें प्राथमिक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की सहकारी समितियों, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के प्रतिनिधियों, तथा मंत्रालयों, विश्वविद्यालयों व प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत 3600 से अधिक हितधारकों की भागीदारी होगी.

ये भी पढ़ें

पुतिन ने की 'मेक इन इंडिया' की तारीफ, बोले- इस प्रयास से भारतीय अर्थव्यवस्था सुधरी

PM Modi in MP: आज आदिवासियों के बीच शहडोल पहुंचेंगे PM मोदी, पकरिया गांव में भोजन पर चर्चा, पढ़िए मिनट टू मिनट प्रोग्राम

DU Centenary Closing Ceremony: पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साहित दिखे एडहॉक से सहायक प्रोफेसर बने शिक्षक

इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वह राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे. वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी वितरित करेंगे. इस मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है. यह लॉच 2047 तक एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को समाप्‍त करने के सरकार के जारी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा.

(एजेंसियां)

Last Updated : Jul 1, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.