ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: बोगतुई हत्याकांड का मुख्य आरोपी सीबीआई कार्यालय में फंदे से लटकता मिला - bengal

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी सीबीआई द्वारा स्थापित एक अस्थायी कार्यालय में फंदे से लटकता पाया गया.

cbi
सीबीआई
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:44 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी भादू शेख रामपुरहाट में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा स्थापित एक अस्थायी कार्यालय में सोमवार को फंदे से लटकता पाया गया. केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. मार्च में हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी. आरोपी को इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई सूत्र ने कहा कि आरोपी का शव कार्यालय के शौचालय में पाया गया. एजेंसी ने रामपुरहाट में एक अतिथि गृह में अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है.

सूत्र ने यह भी कहा कि यह आत्महत्या का मामला जैसा लग रहा है. सीबीआई सूत्र ने बताया, 'बोगतुई हिंसा के मुख्य आरोपी का शव हमारे अस्थायी शिविर, अतिथि गृह के शौचालय में शाम करीब 4.30 बजे फंदे से लटकता मिला. हमने पुलिस को सूचित कर दिया है और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.' तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च को हत्या के बाद हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे. सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में आगजनी और हिंसा का मुख्य आरोपी भादू शेख रामपुरहाट में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा स्थापित एक अस्थायी कार्यालय में सोमवार को फंदे से लटकता पाया गया. केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. मार्च में हुई इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी. आरोपी को इस महीने की शुरुआत में पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई सूत्र ने कहा कि आरोपी का शव कार्यालय के शौचालय में पाया गया. एजेंसी ने रामपुरहाट में एक अतिथि गृह में अस्थायी कार्यालय स्थापित किया है.

सूत्र ने यह भी कहा कि यह आत्महत्या का मामला जैसा लग रहा है. सीबीआई सूत्र ने बताया, 'बोगतुई हिंसा के मुख्य आरोपी का शव हमारे अस्थायी शिविर, अतिथि गृह के शौचालय में शाम करीब 4.30 बजे फंदे से लटकता मिला. हमने पुलिस को सूचित कर दिया है और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.' तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च को हत्या के बाद हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे. सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - कोलकाता कैश कांडः पश्चिम बंगाल पुलिस के अफसरों से पूछताछ करेगी सीबीआई

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.