नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया के बीच कई मार्मिक दृश्य सामने आये. पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के सांसद डॉ मनमोहन सिंह आज संसद में व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचे. बताया जा रहा है कि बीमार हैं. अस्वस्थ होने के बावजूद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूर्व पीएम के इस हाल में वोट डालने के लिए संसद पहुंचने पर लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद आ गयी.
वर्ष 2007 में राष्ट्रपति चुनाव में दिवंगत पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी व्हीलचेयर पर वोट डालने आये थे. अटल बिहारी वाजपेयी को चाहने वाले उन दिनों को याद कर रहे हैं. इसकी आज चर्चा हो रही है. उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे. इसलिए भी इस क्षण को याद किया जा रहा है.
अस्पताल से सीधे वोट डालने पहुंचे स्टालिन: राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे चेन्नई के सचिवालय में मतदान शुरू हो गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिली. उन्होंने ने सबसे पहले वोट डाला. वह कोरोना से पीड़ित थे. पिछले सप्ताह कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना वोट डाला. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला वोट और दूसरा वोट संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला. इसके बाद अन्य मंत्रियों व विधायकों ने अपने-अपने वोट डाले. विधान भवन में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पड़ने वाले वोट को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान से पहले एक दिन पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वर राजीव सिंह ठाकुर विधान भवन पहुंचकर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया और आयोग व विधानसभा के अफसरों, पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश विधान भवन के तिलक हाल में मतदान होगा.
मतदान के लिए कांग्रेस विधायक कतार में नहीं खड़े हुए: महाराष्ट्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बबनराव लोणीकर ने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए कांग्रेस विधायक नितिन राउत के यहां विधान भवन में कतार में नहीं खड़े होने पर आपत्ति जताई. लोणीकर ने कहा कि वह निर्वाचन आयोग से राउत के वोट को अवैध घोषित करने की अपील करेंगे.
देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिये विधान भवन के केंद्रीय सभागार में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. लोणीकर ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि नितिन राउत मतदान शुरू होने से पहले केंद्रीय सभागार पहुंचे. लोणीकर ने कहा, ‘हमारी तरह कतार में खड़े होने के बजाय, वह सीधे वोट डालने के लिए अंदर चले गए. यह अस्वीकार्य है. मैं भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध करने जा रहा हूं कि उनके वोट को अमान्य माना जाना चाहिए.' केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने देश के शीर्ष संवैधानिक पद के लिए द्रौपदी मुर्मू को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: वोटिंग की प्रक्रिया जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान
जम्मू कश्मीर दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव से रहा बाहर: निर्वाचित विधानसभा नहीं होने की स्थिति में जम्मू कश्मीर राष्ट्रपति चुनाव से बाहर रहा. 90 के दशक के बाद यह दूसरी बार है जब जम्मू-कश्मीर राष्ट्रपति चुनाव से बाहर है. 1990 और 1996 के बीच जम्मू कश्मीर जो उस समय एक राज्य था, छह साल के लिए राष्ट्रपति शासन के अधीन था. 1992 में जम्मू कश्मीर में निर्वाचित विधायकों के नहीं होने पर मतदान में भाग नहीं लिया जा सका था.