ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति ने मेडिकल छात्रों से कहा: अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करें, आप भी जीत सकते हैं नोबेल - राष्ट्रपति का ओडिशा दौरा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मेडिकल छात्रों से मिलकर उन्हें रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:58 PM IST

कटक : ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को मेडिकल छात्रों से अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि नयी दवाओं की खोज कर वे भी नोबेल पुरस्कार जीत सकते हैं. यहां स्थित श्रीराम चंद्र भांजा (एससीबी) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा दवाओं का नुस्खा लिखना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही नयी दवाओं को विकसित करना है. उन्होंने कहा, ‘‘आप में से जिन्हें अनुसंधान में रुचि है वे उसपर ध्यान केंद्रित करें. मुझे उम्मीद है कि अगर आप अनुसंधान जारी रखेंगे तो आयुर्विज्ञान में नयी दिशा की खोज कर सकते हैं और इसके लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल सकता है.’’

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पूरे देश में ख्याति है और आसपास एवं दूरदराज से लोग इलाज कराने आते हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के पूर्व छात्र पूरी दुनिया में फैले हैं और पुरस्कार जीत कर पूरे देश के लिए नाम कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया ने भारत की चिकित्सा क्षमता को देखा. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोविड-19 ने पूरी मानवता को झकझोर दिया था. मैं भारत के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद देती हूं.’’

उन्होंने कटक स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कानून में स्नातक करने वाले छात्रों से समाज में हाशिये पर रहने वाले और वंचित लोगों के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपकी डिग्री नए द्वार खोलती है. यह करियर बनाने और अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए संकल्प लेने का अवसर है.’’

पढ़ें : ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कटक में बच्चों को बांटी चॉकलेट

कटक : ओडिशा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को मेडिकल छात्रों से अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि नयी दवाओं की खोज कर वे भी नोबेल पुरस्कार जीत सकते हैं. यहां स्थित श्रीराम चंद्र भांजा (एससीबी) मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा दवाओं का नुस्खा लिखना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही नयी दवाओं को विकसित करना है. उन्होंने कहा, ‘‘आप में से जिन्हें अनुसंधान में रुचि है वे उसपर ध्यान केंद्रित करें. मुझे उम्मीद है कि अगर आप अनुसंधान जारी रखेंगे तो आयुर्विज्ञान में नयी दिशा की खोज कर सकते हैं और इसके लिए नोबेल पुरस्कार भी मिल सकता है.’’

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पूरे देश में ख्याति है और आसपास एवं दूरदराज से लोग इलाज कराने आते हैं. उन्होंने कहा कि इस संस्थान के पूर्व छात्र पूरी दुनिया में फैले हैं और पुरस्कार जीत कर पूरे देश के लिए नाम कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया ने भारत की चिकित्सा क्षमता को देखा. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोविड-19 ने पूरी मानवता को झकझोर दिया था. मैं भारत के चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को जिंदगी बचाने के लिए धन्यवाद देती हूं.’’

उन्होंने कटक स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में कानून में स्नातक करने वाले छात्रों से समाज में हाशिये पर रहने वाले और वंचित लोगों के लिए काम करने का आह्वान किया. वहीं यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आपकी डिग्री नए द्वार खोलती है. यह करियर बनाने और अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए संकल्प लेने का अवसर है.’’

पढ़ें : ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कटक में बच्चों को बांटी चॉकलेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.