ETV Bharat / bharat

गुजरात दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आवास योजना के लाभार्थियों को सौपेंगे चाबियां - आवास योजना के लाभार्थियों को सौपेंगे चाबियां

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां देंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 6:35 AM IST

नई दिल्ली/अहमदाबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां देंगे और रामकथा वाचक मुरारी बापू से मिलेंगे. गांधीनगर में राष्ट्रपति के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि कोविंद बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे.

राज्य सरकार के प्रवक्ता वघानी ने बताया कि शाम में राष्ट्रपति कोविंद गांधीनगर में स्थित राज भवन में ‘हाई टी’ पर गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अहमदाबाद से हवाई मार्ग से 29 अक्टूबर को भावनगर पहुंचेंगे और वहां से मुरारी बापू के पैतृक गांव तलगजर्दा रवाना होंगे.

वघानी ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद की भावनगर जिले के महुवा कस्बे के पास स्थित मुरारी बापू के आश्रम चित्रकूटधाम जाने की भी योजना है. मंत्री ने बताया कि शाम को राष्ट्रपति कोविंद भावनगर शहर लौटेंगे जहां वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 1,088 मकानों की चाभियां उनके मालिकों को सौंपने के सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पांच लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से उनके आवास की चाभी सौपेंगे. इसी कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार के अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रही आवासीय परियोजनाओं पर राष्ट्रपति को प्रेजेंटेशन देंगे.

पढ़ें - रजनीकांत ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

वघानी ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद रात को भावनगर में ही रूकेंगे और 30 अक्टूबर की सुबह नई दिल्ली रवाना होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/अहमदाबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां देंगे और रामकथा वाचक मुरारी बापू से मिलेंगे. गांधीनगर में राष्ट्रपति के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि कोविंद बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे.

राज्य सरकार के प्रवक्ता वघानी ने बताया कि शाम में राष्ट्रपति कोविंद गांधीनगर में स्थित राज भवन में ‘हाई टी’ पर गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से मिलेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अहमदाबाद से हवाई मार्ग से 29 अक्टूबर को भावनगर पहुंचेंगे और वहां से मुरारी बापू के पैतृक गांव तलगजर्दा रवाना होंगे.

वघानी ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद की भावनगर जिले के महुवा कस्बे के पास स्थित मुरारी बापू के आश्रम चित्रकूटधाम जाने की भी योजना है. मंत्री ने बताया कि शाम को राष्ट्रपति कोविंद भावनगर शहर लौटेंगे जहां वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 1,088 मकानों की चाभियां उनके मालिकों को सौंपने के सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पांच लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से उनके आवास की चाभी सौपेंगे. इसी कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार के अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रही आवासीय परियोजनाओं पर राष्ट्रपति को प्रेजेंटेशन देंगे.

पढ़ें - रजनीकांत ने राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

वघानी ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद रात को भावनगर में ही रूकेंगे और 30 अक्टूबर की सुबह नई दिल्ली रवाना होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 28, 2021, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.