ETV Bharat / bharat

कोविंद ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी का आह्वान किया

राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, 'प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के विकास और उत्कृष्टता प्राप्त करने से हमारे राष्ट्रीय विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा.' इस बीच सैंड आर्टिस्ट सुदाम प्रधान ने एनीमेशन में राष्ट्रपति का स्वागत किया. सोमवार को राष्ट्रपति पुरी जाएंगे.

कोविंद
कोविंद
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 10:10 PM IST

भुवनेश्वर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी का रविवार को आह्वान किया. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, 'प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के विकास और उत्कृष्टता प्राप्त करने से हमारे राष्ट्रीय विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा.'

कोविंद ने यहां राउरकेला इस्पात कारखाने (आरएसपी) के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और कहा कि देश की प्रगति के लिए औद्योगिक विकास के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक आर्थिक ढांचा भी आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा खासकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग तथा गणित के क्षेत्र में अधिक संख्या में लड़कियों को जाना चाहिए.

हाल के एक सर्वेक्षण के हवाले से उन्होंने कहा कि भारत में इंजीनियरिंग तथा प्रौद्योगिकी संस्थानों में लड़कियों के पंजीयन की दर महज 20 फीसदी है.

राष्ट्रपति ने कहा, 'लड़कियों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने और अन्य क्षेत्रों के समान ही इस क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। हमारी बेटियां, बेटों को पीछे छोड़ रही हैं और कला तथा अन्य क्षेत्रों में उनके मुकाबले अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर रही हैं.'

18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कोविंद ने कहा कि एनआईटी राउरकेला में स्वर्ण पदक विजेता सात लोगों में से तीन लड़कियां हैं और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी ऐसा ही है.

पढ़ें - झारखंड : खोदाई के दौरान मिलीं पाल वंश काल की दो मूर्तियां चोरी

उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत संस्थान पांच गांवों को गोद ले रहा है.

सैंड आर्टिस्ट सुदाम प्रधान ने एनीमेशन में राष्ट्रपति का स्वागत किया.

इस बीच सैंड आर्टिस्ट सुदाम प्रधान ने एनीमेशन में राष्ट्रपति का स्वागत किया. सोमवार को राष्ट्रपति पुरी जाएंगे. सैंड आर्टिस्ट ने एनीमेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मूर्ति बनाई और सैंड एनिमेशन में मंदिर और कोणार्क मंदिर के दृश्यों को भी प्रदर्शित किया.

भुवनेश्वर : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी का रविवार को आह्वान किया. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, 'प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महिलाओं के विकास और उत्कृष्टता प्राप्त करने से हमारे राष्ट्रीय विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा.'

कोविंद ने यहां राउरकेला इस्पात कारखाने (आरएसपी) के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और कहा कि देश की प्रगति के लिए औद्योगिक विकास के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक आर्थिक ढांचा भी आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा खासकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग तथा गणित के क्षेत्र में अधिक संख्या में लड़कियों को जाना चाहिए.

हाल के एक सर्वेक्षण के हवाले से उन्होंने कहा कि भारत में इंजीनियरिंग तथा प्रौद्योगिकी संस्थानों में लड़कियों के पंजीयन की दर महज 20 फीसदी है.

राष्ट्रपति ने कहा, 'लड़कियों को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने और अन्य क्षेत्रों के समान ही इस क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। हमारी बेटियां, बेटों को पीछे छोड़ रही हैं और कला तथा अन्य क्षेत्रों में उनके मुकाबले अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर रही हैं.'

18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कोविंद ने कहा कि एनआईटी राउरकेला में स्वर्ण पदक विजेता सात लोगों में से तीन लड़कियां हैं और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी ऐसा ही है.

पढ़ें - झारखंड : खोदाई के दौरान मिलीं पाल वंश काल की दो मूर्तियां चोरी

उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत संस्थान पांच गांवों को गोद ले रहा है.

सैंड आर्टिस्ट सुदाम प्रधान ने एनीमेशन में राष्ट्रपति का स्वागत किया.

इस बीच सैंड आर्टिस्ट सुदाम प्रधान ने एनीमेशन में राष्ट्रपति का स्वागत किया. सोमवार को राष्ट्रपति पुरी जाएंगे. सैंड आर्टिस्ट ने एनीमेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मूर्ति बनाई और सैंड एनिमेशन में मंदिर और कोणार्क मंदिर के दृश्यों को भी प्रदर्शित किया.

Last Updated : Mar 21, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.