नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार से गोवा के तीन दिवसीय दौरे (President Ram Nath Kovind Goa visit) पर रहेंगे. राष्ट्रपति कोविंद 5-7 सितंबर तक गोवा प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वह डाबोलिम में भारतीय नौसेना विमानन को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करेंगे.
राष्ट्रपति भवन के बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया है कि छह सितंबर 2021 को राष्ट्रपति डाबोलिम में आईएनएस हंस पर एक समारोह में भारतीय नौसेना विमानन को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान करेंगे.
दक्षिण गोवा में डाबोलिम में गोवा का एकमात्र हवाई अड्डा आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे से संचालित होता है.
राष्ट्रपति का रंग राष्ट्र (राष्ट्रपति का ध्वज) के लिए असाधारण सेवा के सम्मान में एक सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. 27 मई, 1951 को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा राष्ट्रपति के रंग से सम्मानित होने वाली भारतीय नौसेना भारतीय सशस्त्र बलों में पहली थी.
नौसेना में राष्ट्रपति के रंग के बाद के प्राप्तकर्ताओं में दक्षिणी नौसेना कमान, पूर्वी नौसेना कमान, पश्चिमी नौसेना कमान, पूर्वी बेड़े, पश्चिमी बेड़े, पनडुब्बी शाखा, आईएनएस शिवाजी और भारतीय नौसेना अकादमी शामिल हैं.
भारतीय नौसेना उड्डयन 13 जनवरी, 1951 को पहले सीलैंड विमान के अधिग्रहण और 11 मई, 1953 को आईएनएस गरुड़, पहला नौसेना वायु स्टेशन की कमीशनिंग के साथ अस्तित्व में आया.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद ने रामायण कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ, बोले- राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं