हैदराबाद/नागपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि देशवासियों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी को उनके जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से अवगत कराएं. सीताराम राजू की 125वीं जयंती समारोहों के समापन कार्यक्रम में यहां शामिल हुईं मुर्मू ने कहा कि अन्याय और शोषण के खिलाफ उनकी (राजू की) लड़ाई तथा 27 वर्ष की आयु में दिया गया बलिदान भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक गौरवशाली अध्याय है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए आत्म-सम्मान और बलिदान के प्रतीक भगत सिंह की तरह ही सीताराम राजू राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने को लेकर देशवासियों की स्मृति में सदा बने रहेंगे. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीताराम राजू के वर्षभर चलने वाले 125वें जयंती समारोह की शुरूआत पिछले साल चार जुलाई को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में की थी.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी चार दिनों में मुर्मू तीन राज्यों के दौरे पर हैं. कर्नाटक के दौरे के बाद मंगलवार को वो तेलंगाना के दौरे पर हैदराबाद में पहुंची हैं. जहां वह महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगी और जनता को संबोधित कीं. इसके बाद वह मंगलवार की शाम को हैदराबाद से महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी. पांच जुलाई की सुबह वह महाराष्ट्र के आदिवासी जिले गढ़चिरौली की यात्रा करेंगी. वह छह जुलाई को वर्धा भी जाएंगी और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी.
-
Telangana Governor Tamilisai Soundararajan, CM K Chandrashekar Rao and Union Minister for Culture and Tourism G Kishan Reddy received President Droupadi Murmu on her arrival at Secunderabad. pic.twitter.com/XJRpYpnIev
— ANI (@ANI) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Telangana Governor Tamilisai Soundararajan, CM K Chandrashekar Rao and Union Minister for Culture and Tourism G Kishan Reddy received President Droupadi Murmu on her arrival at Secunderabad. pic.twitter.com/XJRpYpnIev
— ANI (@ANI) July 4, 2023Telangana Governor Tamilisai Soundararajan, CM K Chandrashekar Rao and Union Minister for Culture and Tourism G Kishan Reddy received President Droupadi Murmu on her arrival at Secunderabad. pic.twitter.com/XJRpYpnIev
— ANI (@ANI) July 4, 2023
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लुरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचीं. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और राज्य के कई मंत्रियों ने यहां हकीमपेट वायु सेना अड्डे पर राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत किया. वह अल्लुरी सीताराम राजू की 125वीं जयंती के समापन समारोह में भाग लेंगी और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल चार जुलाई को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में सीताराम राजू की 125वीं जयंती पर एक साल चलने वाले समारोह की शुरुआत की थी. चार जुलाई 1897 को जन्मे अल्लुरी सीताराम राजू को पूर्वी घाट क्षेत्र (आंध्र प्रदेश) में आदिवासी समुदायों के हितों की रक्षा के वास्ते अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 1922 में शुरू हुए रम्पा विद्रोह की अगुवाई की थी. उन्हें स्थानीय लोग 'मान्यम वीरुडु' (जंगलों का नायक) भी बुलाते हैं.
नागपुर के लिए शाम को होंगी रवाना : हैदराबाद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू महाराष्ट्र के दौरा पर रवाना होंगी. नागपुर हवाई अड्डे पर वह शाम को पहुंचेंगी और यहां के राजभवन में ठहरेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू का यह पहला तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरा होगा. पांच जुलाई की सुबह 10.30 बजे गढ़चिरौली में गोंडवाना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. साथ ही मौके पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का भूमिपूजन भी करेंगी. इसके बाद कई सरकारी कार्यों के उद्घाटन के बाद वह नागपुर लौटेंगी. यहां शाम पांच बजे कोराडी में भारतीय विद्या भवन के रामायण सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन करेंगी. छह जुलाई को वर्धा में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. दोपहर में नागपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे.