शिमला: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार हिमाचल दौरे पर आ रही हैं. 18 अप्रैल से राष्ट्रपति के चार दिवसीय दौरे को देखते हुए सुरक्षा से लेकर तमाम बंदोबस्त चाक-चौबंद कर दिए गए हैं. राष्ट्रपति 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक शिमला में रहेंगी. अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के अलावा एक विशेष सौगात आम लोगों और हिमाचल आने वाले पर्यटकों को देने वाली हैं.
आम लोगों के लिए खुलेंगे राष्ट्रपति निवास: आपको बता दें कि दिल्ली के राष्ट्रपति भवन के अलावा देश में दो और राष्ट्रपति भवन हैं. जो आधिकारिक राष्ट्रपति निवास हैं. इनमें से एक तेलंगाना के हैदराबाद और दूसरा हिमाचल प्रदेश के शिमला में है. अपने हिमाचल दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने परिवार और स्टाफ के साथ मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास में रहेंगी. खास बात ये है कि इस बार ये ऐतिहासिक इमारत पहली बार आम लोगों के लिए खोली जाएगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसकी घोषणा करेंगी और बीते 173 सालों में ये पहला मौका होगा जब राष्ट्रपति निवास आम लोगों और पर्यटकों के लिए भी खुलेगा. 23 अप्रैल से आम लोग और पर्यटक भी इस ऐतिहासिक इमारत का दीदार कर सकेंगे. इसके लिए बकायदा फीस रखी गई है. भारतीयों के लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 250 रुपये एंट्री फीस होगी.
HPU के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी राष्ट्रपति: 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति मेधावी छात्रों को डिग्री और मेडल से नवाजेंगी. कार्यक्रम में 99 पीएचडी डिग्रियों के साथ-साथ 101 छात्रों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री समेत सरकार के कई मंत्री और गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए शिमला में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ ही शहर को 6 सेक्टर्स में बांटा गया है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत सड़क किनारे पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया जा रहा है. मालवाहक गाड़ियों को शिमला में सिर्फ रात में ही एंट्री मिलेगी वहीं पर्यटकों के वाहनों को व्यवस्थित एंट्री प्वाइंट बनाकर शहर में प्रवेश दिया जा रहा है. ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो.