नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कहा कि रक्षा बलों में युद्धक भूमिका से लेकर चिकित्सा सेवा तक महिला सशक्तीकरण को काफी बढ़ावा दिया गया है और सैन्य इंजीनियर सेवाओं (एमईएस) में और अधिक संख्या में महिलाओं को आना चाहिए. राष्ट्रपति ने सैन्य इंजीनियर सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही.
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुर्मू ने कहा, 'निर्माण के क्षेत्र में युवा अधिकारियों के रूप में एमईएस अधिकारियों का प्रमुख कर्तव्य पर्यावरण की देखभाल करना भी है. हमें सतत विकास के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का अधिक उपयोग करना चाहिए.' उन्होंने कहा कि एमईएस बड़ी संख्या में सौर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं को पूरा करके कार्बन प्रभाव को कम करने में काफी योगदान दे रही है.
उन्होंने कहा कि वे नई निर्माण सामग्री का नवाचार और उसका उपयोग कर सकते हैं, जो निवासियों को खतरनाक रसायनों से बचाती है. मुर्मू ने कहा, 'निर्माण क्षेत्र बहुत गतिशील है और तकनीकें बहुत तेजी से बदल रही हैं. यह क्षेत्र आर्थिक वृद्धि और विकास में प्रमुख भूमिका निभाता है. ऐसे में एमईएस अधिकारी परियोजना प्रबंधन के आधुनिक उपकरणों का उपयोग कर बुनियादी ढांचे के विकास में अपना काफी योगदान दे सकते हैं.'
राष्ट्रपति ने कहा, 'हमारे सैनिक देश और देशवासियों के लिये बलिदान देने के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं. आपको मातृभूमि के वीर बेटे एवं बेटियों को समर्थन देने के लिये गौरवान्वित महसूस करना चाहिए.' उन्होंने कहा कि वह इस बात पर जोर देना चाहेंगी कि एमईएस में अधिक संख्या में महिलाओं को आने की जरूरत है.
राष्ट्रपति ने कहा, 'हमने सशस्त्र बलों में महिलाओं की हिस्सेदारी में बढ़ोत्तरी देखी है. चाहे रक्षा बलों में युद्धक भूमिका हो या चिकित्सा सेवा हो... महिला सशक्तीकरण को काफी बढ़ावा दिया गया है. उम्मीद करते हैं कि यह सकारात्मक बदलाव सैन्य इंजीनियर क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा.' राष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अपने भविष्य की परियोजनाओं में अत्याधुनिक तकनीकों जैसे कि मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करने का अनुरोध किया.
पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण, CM गहलोत भी रहे मौजूद
उन्होंने इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की कि एमईएस ने गुजरात के गांधीनगर में अब तक का पहला '3डी प्रिंटेड' आवास का निर्माण पूरा कर लिया है. उन्होंने एमईएस अधिकारियों से बड़ी संख्या में ऐसी तकनीकों के उपयोग को लेकर प्रयास करने का अनुरोध किया, जो लागत प्रभावी हैं और बर्बादी से बचने में सहायता करती हैं.
(पीटीआई-भाषा)