करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) अपना 19 वां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत करने पहुंचीं. दीक्षांत समारोह में 542 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान किया गया. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए करनाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
इस दौरान राष्ट्रपति ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान कीं. उन्होंने अपने संबोधन में एनडीआरआई की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्थान डेयरी व पशुपालन विभाग को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहा है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के खान-पान की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा व पंजाब के किसानों ने हरित क्रांति के साथ श्वेत क्रांति में भी अहम भूमिका निभाई है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के किसानों को नमन किया. राष्ट्रपति ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इतने अच्छे संस्थान में पढ़ाई करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
बता दें कि अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज उन्हें एनडीआरआई का दीक्षांत समारोह में पहुंचकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने संस्थान द्वारा की जा रही नई रिसर्च के लिए उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी दिया. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हो रही है कि एनडीआरआई देश के सभी कृषि संस्थानों में पिछले 5 सालों से प्रथम स्थान पर है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग में दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए संस्थान में नई-नई रिसर्च की जा रही है. डेरी व पशुपालन विभाग में देश की महिलाएं बहुत ही अच्छी भूमिका निभा रही हैं. डेयरी विभाग में देश में 70 फीसदी से ज्यादा भूमिका महिलाओं की है. एनडीआरआई संस्थान में गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में 50 फीसदी लड़कियां ही हैं और डिग्रियां लेने वाले छात्रों में भी एक तिहाई लड़कियां शामिल हैं. यह देखकर बहुत खुशी हो रही है.
एनडीआरआई के इस दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, कैलाश चौधरी, डॉक्टर संजीव बालियान भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान पूरे भारत में सबसे बड़ा संस्थान माना जाता है और यहां के रिसर्च पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.
एनडीआरआई एक ऐसा संस्थान है जहां पूरे विश्व में पहली बार क्लोन से भैंस व गाय के बच्चे तैयार किए गए हैं. पशुपालन विभाग में विभिन्न पोस्ट पर काम करने वाले छात्र-छात्रा यहां रिसर्च करते हैं. इन्हीं छात्र-छात्राओं को आज राष्ट्रपति ने डिग्री प्रदान किया. डिग्री लेने के लिए आए हुए छात्र अनीता व राजेश ने बताया कि उन्होंने 2 साल एनडीआरआई डेयरी में रिसर्चर की पढ़ाई करके काफी अच्छा एक्सपीरियंस हासिल किया है.
छात्रों ने बताया कि उनको पढ़ाई करने के कुछ दिन बाद ही नौकरी भी मिल चुकी है. राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान पूरे भारत में पहला स्थान इसीलिए रखता है क्योंकि यहां के पढ़ने वाले बच्चे अच्छा प्रदर्शन करते हैं. आज राष्ट्रपति के हाथ से डिग्री लेने को लेकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए. करनाल के अलावा राष्ट्रपति मुर्मू का हिसार जाने का भी कार्यक्रम है. हिसार में वो एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए विश्विद्यालय को बेहतरीक तरीके से सजाया गया है. द्रौपदी मुर्मू 21 साल बाद इस विश्विद्यालय का दौरा कर रही हैं.