ETV Bharat / bharat

मणिपुर संघर्ष में विदेशी आतंकियों का हाथ, राज्य और सुरक्षा बलों पर निशाना : BJP विधायक - मणिपुर जातीय झड़प

नई दिल्ली में मणिपुर के बीजेपी विधायक राजकुमार इमो सिंह ने पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा पर बड़ा बयान दिया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस हिंसा में विदेशी आतंकियों का हाथ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Rajkumar Imo Singh, BJP MLA for the third time in Manipur
मणिपुर में तीसरी बार भाजपा विधायक राजकुमार इमो सिंह
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: मणिपुर में जातीय झड़पों को मंगलवार को 75 दिन हो गए. भाजपा के एक विधायक ने राज्य में वर्तमान हिंसा को अवैध सशस्त्र समूहों और विदेशी आतंकियों के बीच संघर्ष करार दिया जो राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं. मणिपुर में तीसरी बार के भाजपा विधायक राजकुमार इमो सिंह ने ईटीवी भारत से कहा, 'शुरुआत में राज्य में दो जातीय समूहों की भागीदारी के कारण यह एक जातीय संघर्ष था. अब, दूसरा चरण अवैध सशस्त्र समूहों और विदेशी मिलिशिया के बीच संघर्ष का है जो राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि हिंसा के मौजूदा स्वरूप में म्यांमार से आने वाले विदेशी विद्रोह शामिल हो रहे हैं. सिंह ने कहा,'म्यांमार के साथ हमारी सीमा खुली और पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. हम सभी जानते हैं कि कई सशस्त्र उग्रवादी समूह म्यांमार में शरण ले रहे हैं. वर्तमान स्थिति का फायदा उठाकर, सशस्त्र आतंकी भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं.' विधायक ने जारी हिंसा में किसी तीसरे देश के शामिल होने का भी संकेत दिया. सिंह ने पूछा, 'हथियार और गोला-बारूद कैसे और कहां से आ रहे हैं, अवैध सशस्त्र बलों और विदेशी आतंकियों को इनकी आपूर्ति कौन कर रहा है, और पिछले कुछ महीनों में इस गोला-बारूद की भरपाई कैसे हो रही है?

उन्होंने कहा कि हिंसा निश्चित रूप से राज्य भर में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई, पोस्ता की खेती, ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई अधिक प्रतीत होती है. इन सरकारी उपायों ने समुदाय के एक निश्चित वर्ग को दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावित किया. सिंह ने कहा, सरकारी कार्रवाई अंततः राज्य के सभी स्वदेशी लोगों की रक्षा करेगी. वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए केंद्र सरकार को अधिक सक्रिय उपाय और कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- मणिपुर : महिला की हत्या मामले में नौ लोग गिरफ्तार, नगा इलाकों में 12 घंटे का बंद

इस बीच, अज्ञात हमलावरों द्वारा एक नागा महिला की हत्या के बाद नागालैंड-मणिपुर सीमा पर सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. 55 वर्षीय नागा महिला लुसी मारिंग की शनिवार को इम्फाल पूर्वी जिले केइबी हेइककमपाल मनिंग चिंग में हत्या कर दी गई. यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) ने भी मणिपुर में नागा महिला की हत्या की कड़ी निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.