ETV Bharat / bharat

Janaktal Trekking: जनकताल को ट्रेकिंग के लिए खोलने की तैयारी शुरू, उत्तरकाशी के गंगोत्री में है नीले पानी की शांत झील - नीले पानी की ये शांत झील

उत्तराखंड का गंगोत्री वाला इलाका प्राकृतिक रूप से बहुत समृद्ध है. यहां ग्लेशियर हैं तो गंगा और यमुना जैसी प्रमुख नदियां भी निकलती हैं. हिमालय के गंगोत्री वाले हिस्से में 40 से ज्यादा पर्वत चोटियां हैं. इसके साथ ही केदारताल, वासुकीताल और जनकताल ट्रैक भी आकर्षण का केंद्र हैं. दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रेक जनकताल को खोलने की तैयारी हो रही है. नीले पानी की ये शांत झील अद्भुत है.

Janaktal Trekking
जनकताल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 12:57 PM IST

उत्तरकाशी: पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. भारत-चीन सीमा पर स्थित विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा ट्रेक जनकताल ट्रेकिंग के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. गंगोत्री नेशनल पार्क और आईटीबीपी ने इस ट्रैक को खोलने के लिए संयुक्त निरीक्षण किया है. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने इस ट्रैक पर ट्रैकिंग शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

Janaktal Trekking
नीले पानी की शांत झील है जनकताल

जनकताल को खोलने की तैयारी: वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार सीमांत गांवों को दोबारा आबाद करने पर कार्य कर रही है. इस योजना के तहत ही वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में खाली हो चुके नेलांग और जादूंग गांवों को भी विकसित करने की योजना है. छोटा लद्दाख कहे जाने वाले इस क्षेत्र में पर्यटन और ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं हैं.

Janaktal Trekking
जनकताल को ट्रेकर्स के लिए खोलने की तैयारी है

इसके लिए जादूंग घाटी में विश्व में दूसरे सबसे ऊंचे ट्रैक जनकताल को खोलने के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कार्यवाही शुरू कर दी है. इस ट्रैक की समुद्रतल से ऊंचाई 5400 मीटर है. यह ट्रैक जादूंग गांव से शुरू होता है. जहां पर वर्तमान में आईटीबीपी की चौकियां स्थापित हैं.

Janaktal Trekking
इस इलाके को छोटा लद्दाख भी कहा जाता है

नीलेपानी की शांत झील है जनकताल: गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय सहित वन विभाग और आईटीबीपी के उपसेनानी स्तर के अधिकारी और जवानों ने जादूंग से लेकर जनकताल तक करीब 12 किमी ट्रैक का निरीक्षण किया. पांडेय ने बताया कि यह क्षेत्र अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण इनरलाइन बाध्यताओं के अंतर्गत आता है. इसलिए इस ट्रैक को खोलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

Janaktal Trekking
जनकताल गंगोत्री इलाके में है

वहीं इस ट्रैक के खुलने के बाद वहां पर प्रशिक्षित पर्वतारोहियों को जाने की अनुमति होगी. जिसमें इनरलाइन बाध्यताओं के सभी नियमों का पालन करवाया जाएगा. जनकताल करीब (.4) हेक्टेयर में फैला हुआ है. यहां पर नीलेपानी की शांत झील है.
ये भी पढ़ें: सैलानियों से गुलजार होने लगी नेलांग घाटी, नैसर्गिक सौंदर्य देख हुए अभिभूत
ये भी पढ़ें: गंगोत्री वैली में चहलकदमी कर रहे हिम तेंदुए, ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

उत्तरकाशी: पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. भारत-चीन सीमा पर स्थित विश्व का दूसरा सबसे ऊंचा ट्रेक जनकताल ट्रेकिंग के लिए खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. गंगोत्री नेशनल पार्क और आईटीबीपी ने इस ट्रैक को खोलने के लिए संयुक्त निरीक्षण किया है. जिसके बाद पार्क प्रशासन ने इस ट्रैक पर ट्रैकिंग शुरू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

Janaktal Trekking
नीले पानी की शांत झील है जनकताल

जनकताल को खोलने की तैयारी: वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत केंद्र सरकार सीमांत गांवों को दोबारा आबाद करने पर कार्य कर रही है. इस योजना के तहत ही वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध में खाली हो चुके नेलांग और जादूंग गांवों को भी विकसित करने की योजना है. छोटा लद्दाख कहे जाने वाले इस क्षेत्र में पर्यटन और ट्रैकिंग की अपार संभावनाएं हैं.

Janaktal Trekking
जनकताल को ट्रेकर्स के लिए खोलने की तैयारी है

इसके लिए जादूंग घाटी में विश्व में दूसरे सबसे ऊंचे ट्रैक जनकताल को खोलने के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कार्यवाही शुरू कर दी है. इस ट्रैक की समुद्रतल से ऊंचाई 5400 मीटर है. यह ट्रैक जादूंग गांव से शुरू होता है. जहां पर वर्तमान में आईटीबीपी की चौकियां स्थापित हैं.

Janaktal Trekking
इस इलाके को छोटा लद्दाख भी कहा जाता है

नीलेपानी की शांत झील है जनकताल: गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय सहित वन विभाग और आईटीबीपी के उपसेनानी स्तर के अधिकारी और जवानों ने जादूंग से लेकर जनकताल तक करीब 12 किमी ट्रैक का निरीक्षण किया. पांडेय ने बताया कि यह क्षेत्र अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने के कारण इनरलाइन बाध्यताओं के अंतर्गत आता है. इसलिए इस ट्रैक को खोलने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

Janaktal Trekking
जनकताल गंगोत्री इलाके में है

वहीं इस ट्रैक के खुलने के बाद वहां पर प्रशिक्षित पर्वतारोहियों को जाने की अनुमति होगी. जिसमें इनरलाइन बाध्यताओं के सभी नियमों का पालन करवाया जाएगा. जनकताल करीब (.4) हेक्टेयर में फैला हुआ है. यहां पर नीलेपानी की शांत झील है.
ये भी पढ़ें: सैलानियों से गुलजार होने लगी नेलांग घाटी, नैसर्गिक सौंदर्य देख हुए अभिभूत
ये भी पढ़ें: गंगोत्री वैली में चहलकदमी कर रहे हिम तेंदुए, ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.