ETV Bharat / bharat

वेल्लोर में गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक छह किलोमीटर 'डोली' से ले जाया गया - गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक छह किलोमीटर 'डोली' से ले जाया गया

एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन मिलने से पहले छह किलोमीटर से अधिक की दूरी एक अस्थायी स्ट्रेचर (डोली) में तय करनी पड़ी. बाद में उससूर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर महिला ने बच्ची को जन्म दिया.

etv bharat
गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक छह किलोमीटर 'डोली' से ले जाया गया
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 5:10 PM IST

वेल्लोर (तमिलनाडु) : एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन मिलने से पहले छह किलोमीटर से अधिक की दूरी एक अस्थायी स्ट्रेचर (डोली) में तय करनी पड़ी. यह घटना वेल्लोर में अनाइकट्टू निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पींचमंडाई ग्राम पंचायत के जटायनकोलाई गांव में हुई.

बताया जाता है कि महिला अनीता को 14 दिसंबर को प्रसव पीड़ा हुई. लेकिन पीनचामंडई इलाके में सड़क मार्ग की कमी के चलते उसके परिवार और ग्रामीणों ने महिला को कपड़े की डोली बनाकर उसमें बैठाकर डोली को कंधों पर लेकर छह किलोमीटर दूर अथियूर पंचायत कलंगुमेदु क्षेत्र के पास एक वाहन तक ले जाने का फैसला किया. वहां से महिला को अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें - एक साथ 2400 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, जानिए कहां हुआ समारोह

डोली से गर्भवती अनीता के पहुंचने के बाद 108 एम्बुलेंस उसे पास के उससूर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहां अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया. फिलहाल मां और बेटी दोनों ठीक हैं. इससे पहले गुरुमझाई गांव क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की मांग है कि अधिकारी इस क्षेत्र को सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए कदम उठाएं ताकि गांव के इलाके में अस्पताल भी बन सके.

वेल्लोर (तमिलनाडु) : एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन मिलने से पहले छह किलोमीटर से अधिक की दूरी एक अस्थायी स्ट्रेचर (डोली) में तय करनी पड़ी. यह घटना वेल्लोर में अनाइकट्टू निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पींचमंडाई ग्राम पंचायत के जटायनकोलाई गांव में हुई.

बताया जाता है कि महिला अनीता को 14 दिसंबर को प्रसव पीड़ा हुई. लेकिन पीनचामंडई इलाके में सड़क मार्ग की कमी के चलते उसके परिवार और ग्रामीणों ने महिला को कपड़े की डोली बनाकर उसमें बैठाकर डोली को कंधों पर लेकर छह किलोमीटर दूर अथियूर पंचायत कलंगुमेदु क्षेत्र के पास एक वाहन तक ले जाने का फैसला किया. वहां से महिला को अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें - एक साथ 2400 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, जानिए कहां हुआ समारोह

डोली से गर्भवती अनीता के पहुंचने के बाद 108 एम्बुलेंस उसे पास के उससूर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहां अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया. फिलहाल मां और बेटी दोनों ठीक हैं. इससे पहले गुरुमझाई गांव क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी. स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की मांग है कि अधिकारी इस क्षेत्र को सड़क संपर्क प्रदान करने के लिए कदम उठाएं ताकि गांव के इलाके में अस्पताल भी बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.