ETV Bharat / bharat

Chandrayaan-3 Mission: लांचिंग टीम में गाजीपुर के वैज्ञानिक भी शामिल, गांव में मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना - चंद्रयान मिशन 3 की ताजी खबर

चंद्रयान मिशन 3 की सफलता के लिए पूरे देश में प्रार्थना और दुआ का दौर जारी है. इसी कड़ी में चंद्रयान मिशन 3 की लांचिग टीम के सदस्य गाजीपुर के वैज्ञानिक के गांव और घर पर भी मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना का दौर जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 12:39 PM IST

गाजीपुर में वैज्ञानिक कमलेश शर्मा का घर.

गाजीपुरः आज चंद्रयान मिशन 3 को लेकर देश और दुनिया की नजरें टिकी हैं. देश के कोने-कोने में इस मिशन की सफलता के लिए दुआ और प्रार्थना का दौर जारी है. प्रार्थना की जा रही है कि शाम को चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग सफलतापूर्वक हो जाए. यह हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. ऐसे में जिले के एक गांव में भी प्रार्थना का दौर जारी है. यह गांव है रेवतीपुर का तेजमल राय पट्टी. यहां के रहने वाले वैज्ञानिक इसरो की उस लांचिंग टीम के सदस्य हैं जिसने चंद्रयान 3 की सफलता पूर्वक लांचिंग की है. अब वैज्ञानिक के परिजन और गांव वाले मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि उनके देश और गांव का नाम रोशन हो सके.

Etv bahrat
उपलब्धि पर गर्व.

गांव तेजमल राय पट्टी के रहने वाले वैज्ञानिक कमलेश शर्मा इन दिनों बंगलूरू में इसरो के मिशन चंद्रयान 3 में दिन-रात जुटे हुए हैं. वह अपनी टीम के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने बताया कि कमलेश शर्मा चंद्रयान 3 की लांचिंग टीम के सदस्य हैं. उन्होंने जिले और गांव का नाम रोशन कर दिया है. हर ग्रामीण को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. अब बस प्रार्थना है कि शाम को मिशन पूरी तरह से सफल हो जाए और हमारा देश विश्व का चौथा ऐसा देश बन जाए जिसने पर चांद पर कदम रखने में सफलता हासिल की हो.भाजपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय ने कहा कि कमलेश शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है.

वैज्ञानिक कमलेश शर्मा के पिता अधिवक्ता वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बेटे से 15 दिन पूर्व बात हुई थी तब उसने बताया था कि अभी व्यस्तता के कारण खाली नहीं हूं. इसके बाद बात नहीं हो सकी. वह मिशन में लगा हुआ है. उनके पिता की कामना है कि चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक चंद्रमा पर लैंडिंग हो जाए. इस मिशन की कामयाबी हमारे देश के लिए बेहद जरूरी है. वहीं, प्रार्थना के साथ ही बेटे की उपलब्धि का जश्न भी मनाया जा रहा है. ग्रामीण एक-दूसरे के गले लगकर मुंह मीठा करा रहे हैं. परिजनों को बधाई देने वालों में ब्लॉक प्रमुख राहुल राय, पूर्व प्रधान विजय शंकर पाल, विनोद खरवार, मंगला राय आदि प्रमुख हैं.

ये भी पढे़ंः डिग्री धारक ग्रेजुएट्स को मिलेगा नौ हजार रुपये का स्टाइपेंड, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले

ये भी पढे़ंः मलियाना नरसंहार मामला: प्रदेश सरकार ने आरोपियों को बरी करने के आदेश को दी चुनौती, 72 लोगों की हुई थी हत्या

गाजीपुर में वैज्ञानिक कमलेश शर्मा का घर.

गाजीपुरः आज चंद्रयान मिशन 3 को लेकर देश और दुनिया की नजरें टिकी हैं. देश के कोने-कोने में इस मिशन की सफलता के लिए दुआ और प्रार्थना का दौर जारी है. प्रार्थना की जा रही है कि शाम को चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग सफलतापूर्वक हो जाए. यह हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. ऐसे में जिले के एक गांव में भी प्रार्थना का दौर जारी है. यह गांव है रेवतीपुर का तेजमल राय पट्टी. यहां के रहने वाले वैज्ञानिक इसरो की उस लांचिंग टीम के सदस्य हैं जिसने चंद्रयान 3 की सफलता पूर्वक लांचिंग की है. अब वैज्ञानिक के परिजन और गांव वाले मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि उनके देश और गांव का नाम रोशन हो सके.

Etv bahrat
उपलब्धि पर गर्व.

गांव तेजमल राय पट्टी के रहने वाले वैज्ञानिक कमलेश शर्मा इन दिनों बंगलूरू में इसरो के मिशन चंद्रयान 3 में दिन-रात जुटे हुए हैं. वह अपनी टीम के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने बताया कि कमलेश शर्मा चंद्रयान 3 की लांचिंग टीम के सदस्य हैं. उन्होंने जिले और गांव का नाम रोशन कर दिया है. हर ग्रामीण को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. अब बस प्रार्थना है कि शाम को मिशन पूरी तरह से सफल हो जाए और हमारा देश विश्व का चौथा ऐसा देश बन जाए जिसने पर चांद पर कदम रखने में सफलता हासिल की हो.भाजपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय ने कहा कि कमलेश शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है.

वैज्ञानिक कमलेश शर्मा के पिता अधिवक्ता वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बेटे से 15 दिन पूर्व बात हुई थी तब उसने बताया था कि अभी व्यस्तता के कारण खाली नहीं हूं. इसके बाद बात नहीं हो सकी. वह मिशन में लगा हुआ है. उनके पिता की कामना है कि चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक चंद्रमा पर लैंडिंग हो जाए. इस मिशन की कामयाबी हमारे देश के लिए बेहद जरूरी है. वहीं, प्रार्थना के साथ ही बेटे की उपलब्धि का जश्न भी मनाया जा रहा है. ग्रामीण एक-दूसरे के गले लगकर मुंह मीठा करा रहे हैं. परिजनों को बधाई देने वालों में ब्लॉक प्रमुख राहुल राय, पूर्व प्रधान विजय शंकर पाल, विनोद खरवार, मंगला राय आदि प्रमुख हैं.

ये भी पढे़ंः डिग्री धारक ग्रेजुएट्स को मिलेगा नौ हजार रुपये का स्टाइपेंड, जानिए कैबिनेट में क्या हुए फैसले

ये भी पढे़ंः मलियाना नरसंहार मामला: प्रदेश सरकार ने आरोपियों को बरी करने के आदेश को दी चुनौती, 72 लोगों की हुई थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.