गाजीपुरः आज चंद्रयान मिशन 3 को लेकर देश और दुनिया की नजरें टिकी हैं. देश के कोने-कोने में इस मिशन की सफलता के लिए दुआ और प्रार्थना का दौर जारी है. प्रार्थना की जा रही है कि शाम को चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग सफलतापूर्वक हो जाए. यह हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. ऐसे में जिले के एक गांव में भी प्रार्थना का दौर जारी है. यह गांव है रेवतीपुर का तेजमल राय पट्टी. यहां के रहने वाले वैज्ञानिक इसरो की उस लांचिंग टीम के सदस्य हैं जिसने चंद्रयान 3 की सफलता पूर्वक लांचिंग की है. अब वैज्ञानिक के परिजन और गांव वाले मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि उनके देश और गांव का नाम रोशन हो सके.
गांव तेजमल राय पट्टी के रहने वाले वैज्ञानिक कमलेश शर्मा इन दिनों बंगलूरू में इसरो के मिशन चंद्रयान 3 में दिन-रात जुटे हुए हैं. वह अपनी टीम के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने बताया कि कमलेश शर्मा चंद्रयान 3 की लांचिंग टीम के सदस्य हैं. उन्होंने जिले और गांव का नाम रोशन कर दिया है. हर ग्रामीण को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. अब बस प्रार्थना है कि शाम को मिशन पूरी तरह से सफल हो जाए और हमारा देश विश्व का चौथा ऐसा देश बन जाए जिसने पर चांद पर कदम रखने में सफलता हासिल की हो.भाजपा के जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय ने कहा कि कमलेश शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है.
वैज्ञानिक कमलेश शर्मा के पिता अधिवक्ता वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बेटे से 15 दिन पूर्व बात हुई थी तब उसने बताया था कि अभी व्यस्तता के कारण खाली नहीं हूं. इसके बाद बात नहीं हो सकी. वह मिशन में लगा हुआ है. उनके पिता की कामना है कि चंद्रयान 3 की सफलतापूर्वक चंद्रमा पर लैंडिंग हो जाए. इस मिशन की कामयाबी हमारे देश के लिए बेहद जरूरी है. वहीं, प्रार्थना के साथ ही बेटे की उपलब्धि का जश्न भी मनाया जा रहा है. ग्रामीण एक-दूसरे के गले लगकर मुंह मीठा करा रहे हैं. परिजनों को बधाई देने वालों में ब्लॉक प्रमुख राहुल राय, पूर्व प्रधान विजय शंकर पाल, विनोद खरवार, मंगला राय आदि प्रमुख हैं.