ETV Bharat / bharat

संगम में डूबने वाले 5 छात्रों में से तीन के शव मिले, दो की तलाश जारी - prayagraj sangam incident

प्रयागराज में संगम में स्नान करने आए पांच युवक गहरे पानी में डूब गए थे. इनमें से तीन के शव मिल गए हैं. दो की तलाश जारी है. रेस्क्यू के लिए स्पेशल यूनिट की टीमें बुलाई गई हैं.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 12:13 PM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में रविवार को तेज आंधी आने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा में स्नान करने आए 9 छात्र गहरे पानी में डूब गए. इससे हड़कंप मच गया. इसमें चार छात्रों को किसी तरह बचा लिया गया. वहीं, पांच छात्रों की तलाश में जुटीं जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने तीन शवों को निकाल लिया है. दो की तलाश जारी है. शव छतनाग और अरैल से मिले हैं. शवों की पहचान सुमित विश्वकर्मा सतना मध्य प्रदेश और महेश्वर वर्मा मऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. लेकिन, तीसरे छात्र की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बता दें कि संगम तट पर पांच युवक स्नान के समय गहरे पानी में डूबने से लापता हो गए थे. रविवार की शाम संगम तट पर एक साथ नवयुवक स्नान के लिए पहुंचे थे. संगम तट पर लगे डीप वाटर बैरिकेटिंग का घेरा तोड़कर सभी गहरे पानी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी और तूफान आया. इसके चलते स्नान कर रहे युवकों का संतुलन बिगड़ गया. सभी गहरे पानी में डूबने लगे. चीख पुकार मची तो मौके पर गोताखोर भी पहुंचे. इसमें चार युवकों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया. लेकिन, 5 युवक गहरे पानी में जाने के कारण लापता हो गए.

देर रात तक रेस्क्यू के जरिए लापता युवकों को तलाशने की कोशिश की जा रही थी. देर रात अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू को रोक दिया गया था. सोमवार सुबह 6 बजे फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन लोगों का शव निकाला गया. लेकिन दो का कोई पता नहीं चल सका. लापता लोगों के रेस्क्यू के लिए स्पेशल यूनिट की टीमें भी बुला ली गई हैं. इसमें एनडीआरएफ के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू अभियान का हिस्सा रहेंगी. संगम में पांच युवकों के डूबने की सूचना के बाद देर शाम मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी पहुंचे थे. लापता युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि लापता पांच युवकों में से तीन प्रयागराज में ही रहकर एनडीए की तैयारी कर रहे थे, जबकि दो अन्य भी पढ़ाई कर रहे थे.

बता दें कि डूबने वालों छात्रोें में एक बिहार, एक सतना मध्य प्रदेश और तीन यूपी के थे. इसमें से दो सुलतानपुर और एक मऊ का रहने वाला था. डूबने वाले छात्रों के नाम सुमित विश्कर्मा सतना, विशाल मुंगेर, महेश्वर वर्मा मऊ, उत्कर्ष सुलतानपुर और अभिषेक अग्रहरी सुलतानपुर थे. इन सब छात्रों की उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच है.

यह भी पढ़ें: पूजा करने आए 6 दोस्त यमुना नदी में डूबे, 4 लापता


प्रयागराज: संगमनगरी में रविवार को तेज आंधी आने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. गंगा में स्नान करने आए 9 छात्र गहरे पानी में डूब गए. इससे हड़कंप मच गया. इसमें चार छात्रों को किसी तरह बचा लिया गया. वहीं, पांच छात्रों की तलाश में जुटीं जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने तीन शवों को निकाल लिया है. दो की तलाश जारी है. शव छतनाग और अरैल से मिले हैं. शवों की पहचान सुमित विश्वकर्मा सतना मध्य प्रदेश और महेश्वर वर्मा मऊ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. लेकिन, तीसरे छात्र की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बता दें कि संगम तट पर पांच युवक स्नान के समय गहरे पानी में डूबने से लापता हो गए थे. रविवार की शाम संगम तट पर एक साथ नवयुवक स्नान के लिए पहुंचे थे. संगम तट पर लगे डीप वाटर बैरिकेटिंग का घेरा तोड़कर सभी गहरे पानी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी और तूफान आया. इसके चलते स्नान कर रहे युवकों का संतुलन बिगड़ गया. सभी गहरे पानी में डूबने लगे. चीख पुकार मची तो मौके पर गोताखोर भी पहुंचे. इसमें चार युवकों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया. लेकिन, 5 युवक गहरे पानी में जाने के कारण लापता हो गए.

देर रात तक रेस्क्यू के जरिए लापता युवकों को तलाशने की कोशिश की जा रही थी. देर रात अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू को रोक दिया गया था. सोमवार सुबह 6 बजे फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन लोगों का शव निकाला गया. लेकिन दो का कोई पता नहीं चल सका. लापता लोगों के रेस्क्यू के लिए स्पेशल यूनिट की टीमें भी बुला ली गई हैं. इसमें एनडीआरएफ के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू अभियान का हिस्सा रहेंगी. संगम में पांच युवकों के डूबने की सूचना के बाद देर शाम मौके पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी पहुंचे थे. लापता युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि लापता पांच युवकों में से तीन प्रयागराज में ही रहकर एनडीए की तैयारी कर रहे थे, जबकि दो अन्य भी पढ़ाई कर रहे थे.

बता दें कि डूबने वालों छात्रोें में एक बिहार, एक सतना मध्य प्रदेश और तीन यूपी के थे. इसमें से दो सुलतानपुर और एक मऊ का रहने वाला था. डूबने वाले छात्रों के नाम सुमित विश्कर्मा सतना, विशाल मुंगेर, महेश्वर वर्मा मऊ, उत्कर्ष सुलतानपुर और अभिषेक अग्रहरी सुलतानपुर थे. इन सब छात्रों की उम्र 17 से 22 वर्ष के बीच है.

यह भी पढ़ें: पूजा करने आए 6 दोस्त यमुना नदी में डूबे, 4 लापता


Last Updated : Jun 5, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.