ETV Bharat / bharat

प्रयागराज हिंसा: अटाला बड़ी मस्जिद के इमाम अली अहमद गिरफ्तार, 23 अन्य आरोपियों से पूछताछ

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद को पुलिस मे साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत
अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:52 AM IST

प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गये पेश इमाम से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने रविवार को पेश इमाम के अलावा 23 और लोगों को भी उठाया है. पुलिस इन सभी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और फोटो-वीडियो का सहारा ले रही है.



अटाला इलाके में हुए बवाल की साजिश रचने का आरोप अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद पर भी लगा है. पुलिस को दो दिनों की पड़ताल के बाद यह पता चला है कि बवाल कराने में पेश इमाम की भूमिका भी मिल रही है. जिसके बाद पेश इमाम के साथ 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जावेद पंप समेत 92 आरोपी सलाखों के पीछे: पुलिस इससे पहले तक मास्टर माइंड जावेद पंप समेत 68 लोगों को पकड़कर जेल भेज चुकी है. इस तरह से पुलिस बवाल के दिन से रविवार की शाम तक 92 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें चार नाबालिग आरोपी भी शामिल थे. इस मामले में अन्य आरोपियों की अलग अलग साधनों से पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

जुमे की नमाज के बाद हुआ था बवाल: शुक्रवार को प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला चौराहे पर जुमे की नमाज पढ़ने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी, जिसके बाद भीड़ ने नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग करते हुये नारेबाजी की. इसके साथ ही भीड़ में शामिल युवा केन्द्र और प्रदेश सरकार के साथ भाजपा का नाम लेकर विरोध जता रहे थे. इसी दौरान भीड़ की पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई और भीड़ से पुलिस पर पत्थर फेंके जाने लगे.

भीड़ और पुलिस में हुई थी भीषण भिड़ंत: पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया तो भीड़ बेकाबू हो गई. अटाला चौराहे से लेकर नूरुल्ला रोड तक कई घंटे तक भीड़ उपद्रव के साथ तोड़फोड़ और आगजनी करती रही. भीड़ ने बमबाजी भी की. घटना में कई पुलिसवालों के साथ ही पत्रकार भी चुटहिल हुये थे. पुलिस साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए अटाला मस्जिद के पेश इमाम से साजिश के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. हालांकि, पुलिस के आलाधिकारी इमाम की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल में अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गये पेश इमाम से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने रविवार को पेश इमाम के अलावा 23 और लोगों को भी उठाया है. पुलिस इन सभी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और फोटो-वीडियो का सहारा ले रही है.



अटाला इलाके में हुए बवाल की साजिश रचने का आरोप अटाला मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद पर भी लगा है. पुलिस को दो दिनों की पड़ताल के बाद यह पता चला है कि बवाल कराने में पेश इमाम की भूमिका भी मिल रही है. जिसके बाद पेश इमाम के साथ 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जावेद पंप समेत 92 आरोपी सलाखों के पीछे: पुलिस इससे पहले तक मास्टर माइंड जावेद पंप समेत 68 लोगों को पकड़कर जेल भेज चुकी है. इस तरह से पुलिस बवाल के दिन से रविवार की शाम तक 92 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें चार नाबालिग आरोपी भी शामिल थे. इस मामले में अन्य आरोपियों की अलग अलग साधनों से पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

जुमे की नमाज के बाद हुआ था बवाल: शुक्रवार को प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला चौराहे पर जुमे की नमाज पढ़ने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी, जिसके बाद भीड़ ने नूपुर शर्मा को फांसी देने की मांग करते हुये नारेबाजी की. इसके साथ ही भीड़ में शामिल युवा केन्द्र और प्रदेश सरकार के साथ भाजपा का नाम लेकर विरोध जता रहे थे. इसी दौरान भीड़ की पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गई और भीड़ से पुलिस पर पत्थर फेंके जाने लगे.

भीड़ और पुलिस में हुई थी भीषण भिड़ंत: पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया तो भीड़ बेकाबू हो गई. अटाला चौराहे से लेकर नूरुल्ला रोड तक कई घंटे तक भीड़ उपद्रव के साथ तोड़फोड़ और आगजनी करती रही. भीड़ ने बमबाजी भी की. घटना में कई पुलिसवालों के साथ ही पत्रकार भी चुटहिल हुये थे. पुलिस साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए अटाला मस्जिद के पेश इमाम से साजिश के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. हालांकि, पुलिस के आलाधिकारी इमाम की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.