ETV Bharat / bharat

MP प्रवासी सम्मेलन में हंगामा! हॉल में NRI's को नहीं मिली एंट्री, कहा-ऐसी बेइज्जती की उम्मीद नहीं थी, CM ने मांगी माफी - इंदौर में एनआरआई के लिए सीट नहीं

MP PM Program No Entry For NRI: प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में NRI को जगह नहीं मिली. USA से इंदौर पहुंचीं जूली जैन अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हैं. जूली जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि सीएम शिवराज ने दिल में जगह बताया है.

nri humiliated by shivraj government
सीएम ने मांगी माफी
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 9:53 PM IST

इंदौर प्रवासी सम्मलेन में हंगामा

इंदौर। शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में अव्यवस्था को लेकर एनआरआई भड़क गए. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान ब्रिलिएंट हॉल में इन्हें एंट्री नहीं दी गई. कहा गया कि, आप बाहर टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखिए. इसके बाद बाहर में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

जूली जैन गुस्से से लाल: वायरल वीडियो में जूली जैन गुस्से से लाल नजर आ रही हैं, वे कह रही हैं कि, हमने सोचा नहीं था कि, इंदौर पहुंचने पर ऐसा होगा. जूली जैन ने कहा हमें बोला गया कि, आप टीवी पर कार्यक्रम को देखिए. हमें टीवी पर देखना होता तो यहां क्यों आते, मैं अपने घर पर बैठकर देखती.

  • इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में USA से पहुंचे मेहमानों को नहीं मिली एंट्री, भड़के NRI, कहा #India में बहुत हुई बेइज्जती#वायरल वीडियो pic.twitter.com/fJc9voEXs2

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हॉल के अंदर सरकार, बाहर खड़े रहे NRI: उन्होंने कहा कि हम लोग सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर पहुंच गए थे. यहां पहुंचने पर बताया गया कि, हॉल में किसी तरह की अब जगह नहीं हैं. हॉल पूरी तरह से खचाखच भर गया है. इसके बाद दरवाजे भी बंद कर दिए गए. हॉल के अंदर सरकार के लोग बैठ थे. हम NRI बाहर थे. उन्होंने कहा कि, एक दिन पहले अतिथि देवो भव: बोला गया था. यहां ऐसे ही होता है क्या. NRI को बोल दिया गया कि, बाहर खड़े रहिए. इससे ज्यादा अपमान कुछ नहीं हो सकता.

NRI महिला भड़की: हॉल के अंदर प्रवेश ना मिलने के कारण NRI महिला भड़की हुई थी. महिला ने यह भी दावा किया कि, कई लोगों ने इंदौर और MP में निवेश करने का प्लान बनाया था, लेकिन यहां जो स्थिति देखने को मिली है उससे लोगों में आक्रोश है. वे अपना इन्वेस्टमेंट वापस लेने की भी सोच रहे हैं. NRI जूली जैन कि मानें तो जितने भी लोग आए थे वे मोदी के नाम पर आए थे. लेकिन पहुंचने के बाद जिस तरह की अव्यवस्था देकने को मिली है उससे सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है .उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि, भारत के बाहर मीडिया में सब कुछ अच्छा दिखाया जा रहा है, लेकिन हकीकत का अंदाजा भारत पहुंचने के बाद ही हो रहा है.

  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे सभी प्रवासी भाई-बहनों का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

    हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में आपके लिए प्रेम और स्नेह की कोई कमी नहीं है : CM#PM_at_PBDIndore #PBDIndore pic.twitter.com/YYsbm8mh6S

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हॉल की क्षमता से अव्यवस्था: यूनाइटेड किंगडम से पहुंची वीणा सिंह ने कहा कि, सुबह 9 बजे हम इंदौर पहुंच गए. यहां पहुंचने पर हमें कहा गया कि हॉल भर गया है, रजिस्टर्ड गेस्ट होने के कारण मेरा सीट पहले से बुक था. फिर हॉल कैसे भर गया. हम पैसा खर्च कर यहां आए. वॉशरूम की सुविधा भी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि हॉल की क्षमता 2 हजार है, लेकिन 5 हजार लोग पहुंच गए थे. इसकी वजह से अव्यवस्था हो गई थी. हॉल में जगह नहीं मिलने के कारण कई एनआरआई नाराज दिखे. वायरल वीडियो में NRI ने राज्य सरकार पर गुस्सा का इजहार किया. जिससे प्रदेश और देश की छवि खराब हुई है.

PM मोदी ने की इंदौर की लपक बड़ाई, 56 इंच की हो गई इंदोरियों की छाती

सीएम ने मांगी माफी: हंगामा होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन के दौरान माफी मांगी. उन्होंने पहले सभी का अभिवादन किया. इसके बाद कहा कि, मैं माफी चाहता हूं हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में आपके लिए प्रेम और स्नेह की कमी नहीं है. फिर से आप सभी का स्वागत और अभिनंदन

इंदौर प्रवासी सम्मलेन में हंगामा

इंदौर। शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में अव्यवस्था को लेकर एनआरआई भड़क गए. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान ब्रिलिएंट हॉल में इन्हें एंट्री नहीं दी गई. कहा गया कि, आप बाहर टीवी स्क्रीन पर कार्यक्रम देखिए. इसके बाद बाहर में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

जूली जैन गुस्से से लाल: वायरल वीडियो में जूली जैन गुस्से से लाल नजर आ रही हैं, वे कह रही हैं कि, हमने सोचा नहीं था कि, इंदौर पहुंचने पर ऐसा होगा. जूली जैन ने कहा हमें बोला गया कि, आप टीवी पर कार्यक्रम को देखिए. हमें टीवी पर देखना होता तो यहां क्यों आते, मैं अपने घर पर बैठकर देखती.

  • इंदौर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में USA से पहुंचे मेहमानों को नहीं मिली एंट्री, भड़के NRI, कहा #India में बहुत हुई बेइज्जती#वायरल वीडियो pic.twitter.com/fJc9voEXs2

    — ETVBharat MadhyaPradesh (@ETVBharatMP) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हॉल के अंदर सरकार, बाहर खड़े रहे NRI: उन्होंने कहा कि हम लोग सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर पहुंच गए थे. यहां पहुंचने पर बताया गया कि, हॉल में किसी तरह की अब जगह नहीं हैं. हॉल पूरी तरह से खचाखच भर गया है. इसके बाद दरवाजे भी बंद कर दिए गए. हॉल के अंदर सरकार के लोग बैठ थे. हम NRI बाहर थे. उन्होंने कहा कि, एक दिन पहले अतिथि देवो भव: बोला गया था. यहां ऐसे ही होता है क्या. NRI को बोल दिया गया कि, बाहर खड़े रहिए. इससे ज्यादा अपमान कुछ नहीं हो सकता.

NRI महिला भड़की: हॉल के अंदर प्रवेश ना मिलने के कारण NRI महिला भड़की हुई थी. महिला ने यह भी दावा किया कि, कई लोगों ने इंदौर और MP में निवेश करने का प्लान बनाया था, लेकिन यहां जो स्थिति देखने को मिली है उससे लोगों में आक्रोश है. वे अपना इन्वेस्टमेंट वापस लेने की भी सोच रहे हैं. NRI जूली जैन कि मानें तो जितने भी लोग आए थे वे मोदी के नाम पर आए थे. लेकिन पहुंचने के बाद जिस तरह की अव्यवस्था देकने को मिली है उससे सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है .उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि, भारत के बाहर मीडिया में सब कुछ अच्छा दिखाया जा रहा है, लेकिन हकीकत का अंदाजा भारत पहुंचने के बाद ही हो रहा है.

  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे सभी प्रवासी भाई-बहनों का स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

    हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में आपके लिए प्रेम और स्नेह की कोई कमी नहीं है : CM#PM_at_PBDIndore #PBDIndore pic.twitter.com/YYsbm8mh6S

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हॉल की क्षमता से अव्यवस्था: यूनाइटेड किंगडम से पहुंची वीणा सिंह ने कहा कि, सुबह 9 बजे हम इंदौर पहुंच गए. यहां पहुंचने पर हमें कहा गया कि हॉल भर गया है, रजिस्टर्ड गेस्ट होने के कारण मेरा सीट पहले से बुक था. फिर हॉल कैसे भर गया. हम पैसा खर्च कर यहां आए. वॉशरूम की सुविधा भी नहीं मिली. बताया जा रहा है कि हॉल की क्षमता 2 हजार है, लेकिन 5 हजार लोग पहुंच गए थे. इसकी वजह से अव्यवस्था हो गई थी. हॉल में जगह नहीं मिलने के कारण कई एनआरआई नाराज दिखे. वायरल वीडियो में NRI ने राज्य सरकार पर गुस्सा का इजहार किया. जिससे प्रदेश और देश की छवि खराब हुई है.

PM मोदी ने की इंदौर की लपक बड़ाई, 56 इंच की हो गई इंदोरियों की छाती

सीएम ने मांगी माफी: हंगामा होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन के दौरान माफी मांगी. उन्होंने पहले सभी का अभिवादन किया. इसके बाद कहा कि, मैं माफी चाहता हूं हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में आपके लिए प्रेम और स्नेह की कमी नहीं है. फिर से आप सभी का स्वागत और अभिनंदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.