चंडीगढ़ : राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रिंसिपल सलाहकार प्रशांत किशोर ने उन्हें साफ तौर पर पंजाब में काम ना करने के बारे में कह दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर अब पंजाब में नहीं आएंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को प्रिंसिपल एडवाइजर नियुक्त किया था. किशोर पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर काम ना करने को लेकर इस्तीफा सौंप दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद से पंजाब में लगातार सियासत गर्म हो रही थी.
पढ़ें - पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने हरक सिंह पर कसा तंज कहा स्वास्थ्य मंत्री की कोई आवश्यकता नहीं
हालांकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट को प्रशांत किशोर की टीम चला रही है. ऐसे में सवाल यह है कि राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रशांत किशोर के बिना उनकी टीम पंजाब में काम करेगी या नहीं. वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू और प्रताप सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी और रवनीत बिट्टू सहित कई विधायक मुख्यमंत्री के खिलाफ अलग समूह बनाने में जुटे हैं.