ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए प्रशांत भूषण

वरिष्ठ वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण आज तेलंगाना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:19 PM IST

Etv BharatPrashant Bhushan joins Congress' 'Bharat Jodo Yatra' in Telangana
तेलंगाना में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए प्रशांत भूषण

हैदराबाद: तेलंगाना में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 60वें दिन वरिष्ठ वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण इसमें शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के लिए संघर्ष करने वाले संगठन मडिगा आरक्षण पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता मांडा कृष्ण मडिगा ने भी रविवार सुबह मेडक जिले के अल्लादुर्ग से फिर से शुरू हुई इस पदयात्रा में हिस्सा लिया.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 60 वां दिन है और हर सुबह की तरह यात्रा मैसूर के सेवा दल के ‘प्यारी जन’ के साथ राष्ट्र गीत, ध्वज गीत और राष्ट्रगान के गायन से शुरू हुई. आज हम मेडक से कामारेड्डी जिले की ओर बढ़ रहे हैं.' शनिवार को मेडक जिले के पेद्दापुर गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि देश में 2014 से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- पोस्टर वॉर में क्रिएटिविटी की बहार, 'जयराम के शपथ ग्रहण में... आ रही है कांग्रेस'

भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था. सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना चरण का समापन सोमवार को होगा. वायनाड से सांसद राहुल गांधी कामारेड्डी जिले में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद: तेलंगाना में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 60वें दिन वरिष्ठ वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण इसमें शामिल हुए. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के लिए संघर्ष करने वाले संगठन मडिगा आरक्षण पोराटा समिति (एमआरपीएस) के नेता मांडा कृष्ण मडिगा ने भी रविवार सुबह मेडक जिले के अल्लादुर्ग से फिर से शुरू हुई इस पदयात्रा में हिस्सा लिया.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 60 वां दिन है और हर सुबह की तरह यात्रा मैसूर के सेवा दल के ‘प्यारी जन’ के साथ राष्ट्र गीत, ध्वज गीत और राष्ट्रगान के गायन से शुरू हुई. आज हम मेडक से कामारेड्डी जिले की ओर बढ़ रहे हैं.' शनिवार को मेडक जिले के पेद्दापुर गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि देश में 2014 से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- पोस्टर वॉर में क्रिएटिविटी की बहार, 'जयराम के शपथ ग्रहण में... आ रही है कांग्रेस'

भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था. सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना चरण का समापन सोमवार को होगा. वायनाड से सांसद राहुल गांधी कामारेड्डी जिले में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.