हैदराबाद : दक्षिण भारत के जाने-माने फिल्म अभिनेता प्रकाश राज फिल्म कलाकार संघ में हार गए हैं. प्रकाश राज ने कहा कि एमएए चुनाव प्रक्रिया अच्छी तरह से संपन्न हुई. चुनाव में करीब 650 लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने मंचू विष्णु और शिवबालाजी रघुबाबू सहित सभी विजेताओं को नाम से बधाई दी.
उन्होंने कहा कि वे सबसे बड़ी योजना लेकर आए हैं. उनसे अपने वादों को पूरा करने का अनुरोध किया. उन्होंने दावा किया कि आज मैं तेलुगु व्यक्ति नहीं हूं, एमएए चुनाव क्षेत्रवाद और राष्ट्रवाद के संदर्भ में हुए थे. गैर-तेलुगु व्यक्ति मतदान कर सकता है लेकिन चुनाव नहीं लड़ना चाहिए का नारा लगा.
उन्होंने कहा कि आपने यह भी कहा था कि चुने जाने के बाद आप उन शर्तों को बदल देंगे. यह मेरी गलती नहीं है कि मेरे माता-पिता तेलुगु नहीं हैं, यह उनकी गलती भी नहीं है. आपने कहा था कि एसोसिएशन का नेतृत्व तेलुगु में होना चाहिए. इसे सदस्यों ने मंजूरी दे दी. एक अच्छे इंसान को चुना. मैं इसका स्वागत करता हूं. एक कलाकार के रूप में मेरा भी उतना ही स्वाभिमान है. इसलिए मैं एमएए की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. यह कोई दुखद फैसला नहीं है.
कहा कि तेलुगु दर्शकों के साथ मेरा रिश्ता फिल्मों के साथ जारी है. अगर मैं आने वाले दिनों में अतिथि बनना चाहता हूं तो मुझे एसोसिएशन का सदस्य नहीं होना चाहिए. कुछ लोगों ने मुझे इकलौता मेहमान बनने के लिए कहा. प्रमुख अभिनेता मोहन बाबू, कोटा श्रीनिवास राव और चलपति राव के बेटे रवि सभी ने कहा कि यदि आप अतिथि के रूप में आते हैं, तो आपको अतिथि होना चाहिए. जो सोचा था वही हुआ. एमएए के चुनाव में राष्ट्रवाद आया.
प्रकाश राज ने कहा कि बीजेपी नेता बंदी संजय जैसे लोगों ने ट्वीट किया. हम कैसे हार गए. कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कैसे जीते. वे जीत गए. मेरा एमएए के साथ 21 साल पुराना रिश्ता है. जीवन बहुत सुन्दर है.
मांचू विष्णु को मिली जीत
टॉलीवुड अभिनेता मांचू विष्णु पैनल ने रविवार को मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन का चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में प्रकाश राज पैनल हार गया है. मांचू विष्णु आगामी दो वर्षों के लिए अध्यक्ष होंगे. स्टाफ ने कार्य समूह (पैनल सदस्यों) के सदस्यों के लिए डाले गए वोटों को अलग कर दिया. पहले एमएए चुनाव आयोग के सदस्यों के मतों की गिनती के बाद अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के मतों की गिनती बाद में की गई. मतदान अधिक होने के साथ ही अधिकारियों ने 30 मिनट पहले मतगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें-56 साल के प्रकाश राज ने पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा की शादी, देखें वायरल तस्वीरें
उच्चतम मतदान हुआ
एमएए चुनाव में 600 से अधिक वोट पड़े हैं. पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू में रहने वाले एमएए के कुछ सदस्यों ने भी वोट डाला. हैदराबाद के जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल में चुनाव हुआ. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अभिनेता प्रकाश राज और मांचू विष्णु चुनाव लड़ रहे थे.