ETV Bharat / bharat

गुजरात पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ : जावड़ेकर - गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 2:07 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए हैं. पिछले सप्ताह 6 नगर निगमों के चुनाव हुए, जिनमें भाजपा ने 6 के 6 नगर निगम पिछली बार से अधिक बहुमत के साथ जीते हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि कल 31 जिला पंचायतों के नतीजे आये हैं, जिसमें ग्रामीण और किसान मतदाता होते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि '2015 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 22 और भाजपा ने मात्र 9 जिला पंचायत पर जीत दर्ज की थी. इस बार स्थिति उलट है भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायतों पर बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.'

उन्होंने कहा कि इनमें सीट की संख्या 976 हैं, जिनमें से भाजपा ने 2015 में 368 जीते थे, जबकि इस बार 800 सीट जीती हैं यानी 80% सीट, ये बहुत बड़ी सफलता है. कांग्रेस ने काफी कोशिश की इस चुनाव को जीतने की. कुछ विधायक स्थानीय निकाय चुनाव में खुद लड़े, कहीं उनके परिवार के लोग लड़े लेकिन ऐसे सारे उम्मीदवार हार गए.

जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में हमने 2017 का चुनाव जीता. वहां हम एक प्रकार से 38 साल से सरकार में हैं.

पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाया

जावड़ेकर ने कहा कि इतने समय तक जनता का साथ मिलना और वो बढ़ते जाना, ये राजनीति में एक अद्भुत करिश्मा है. इस विजय का अर्थ है कि ये किसानों का वोट है. किसान कृषि सुधारों के साथ हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव सम्पन्न हुए हैं. पिछले सप्ताह 6 नगर निगमों के चुनाव हुए, जिनमें भाजपा ने 6 के 6 नगर निगम पिछली बार से अधिक बहुमत के साथ जीते हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि कल 31 जिला पंचायतों के नतीजे आये हैं, जिसमें ग्रामीण और किसान मतदाता होते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि '2015 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने 22 और भाजपा ने मात्र 9 जिला पंचायत पर जीत दर्ज की थी. इस बार स्थिति उलट है भाजपा ने सभी 31 जिला पंचायतों पर बड़ी जीत दर्ज की है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.'

उन्होंने कहा कि इनमें सीट की संख्या 976 हैं, जिनमें से भाजपा ने 2015 में 368 जीते थे, जबकि इस बार 800 सीट जीती हैं यानी 80% सीट, ये बहुत बड़ी सफलता है. कांग्रेस ने काफी कोशिश की इस चुनाव को जीतने की. कुछ विधायक स्थानीय निकाय चुनाव में खुद लड़े, कहीं उनके परिवार के लोग लड़े लेकिन ऐसे सारे उम्मीदवार हार गए.

जावड़ेकर ने कहा कि गुजरात में हमने 2017 का चुनाव जीता. वहां हम एक प्रकार से 38 साल से सरकार में हैं.

पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाया

जावड़ेकर ने कहा कि इतने समय तक जनता का साथ मिलना और वो बढ़ते जाना, ये राजनीति में एक अद्भुत करिश्मा है. इस विजय का अर्थ है कि ये किसानों का वोट है. किसान कृषि सुधारों के साथ हैं.

Last Updated : Mar 3, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.