ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र पर राज्यसभा में हंगामा, जावड़ेकर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 2:11 PM IST

महाराष्ट्र में जो हो रहा है उसको लेकर राज्यसभा में भी हंगामा हो रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में आज विवादित टिप्पणी की. आपत्तिजनक होने के कारण उप सभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

javadekar on deshmukh in rajya sabha
javadekar on deshmukh in rajya sabha

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्य सभा में आज विवादित टिप्पणी की. महाराष्ट्र के गृह मंत्री के संदर्भ में जावड़ेकर ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर टिप्पणी की. आपत्तिजनक होने के कारण उप सभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र से पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है. सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे.

परमबीर सिंह के मुंबई पुलिस के आयुक्त के पद से हटा दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से हुई ढीलाई के कारण यह कदम उठाया गया था. गौर हो की एंटीलिया मामले में मुख्य आरोपी सतीश वाजे मुंबई पुलिस में शीर्ष अधिकारी था.

पढ़ें-फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार

पुलिस आयुक्त के पद से हटते ही परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा. उसमें उन्होंंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपए जुटाने का 'टारगेट' दिया था.'

वाजे को व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्य सभा में आज विवादित टिप्पणी की. महाराष्ट्र के गृह मंत्री के संदर्भ में जावड़ेकर ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर टिप्पणी की. आपत्तिजनक होने के कारण उप सभापति ने इसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.

बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र से पूरे महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मची हुई है. सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे.

परमबीर सिंह के मुंबई पुलिस के आयुक्त के पद से हटा दिया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से हुई ढीलाई के कारण यह कदम उठाया गया था. गौर हो की एंटीलिया मामले में मुख्य आरोपी सतीश वाजे मुंबई पुलिस में शीर्ष अधिकारी था.

पढ़ें-फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार

पुलिस आयुक्त के पद से हटते ही परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा. उसमें उन्होंंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपए जुटाने का 'टारगेट' दिया था.'

वाजे को व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.