ETV Bharat / bharat

मणिपुर में आईईडी धमाका, पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही जांच

मणिपुर के नागमापाल लामाबाम लीकाई (Nagamapal Lamabam Leikai) में गुरुवार सुबह आईईडी धमाका हुआ. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BOMB BLAST MANIPUR
मणिपुर में आईईडी धमाका
author img

By

Published : May 5, 2022, 2:15 PM IST

Updated : May 5, 2022, 4:41 PM IST

इंफाल : पश्चिम इंफाल जिले के नागमापाल लामाबाम लीकाई में गुरुवार तड़के एक शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) फटा. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. माचिन स्थित सचिता कार हाउस नाम की एक कार स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज की दुकान के सामने तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान मंत्रीपुखरी के आरबी छेत्री के पुत्र 46 वर्षीय प्रकाश छेत्री संचालित करते हैं. बम विस्फोट से दुकान के शटर, दुकान की सामग्री, विंड शील्ड और दुकान के पास खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा.

देखिए वीडियो

बम विस्फोट के बाद इंफाल पश्चिम पुलिस और मणिपुर पुलिस बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड की एक टीम मणिपुर फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. किसी भी भूमिगत संगठन ने विस्फोट का दावा नहीं किया है.

पढ़ें- हरियाणा से चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, तेलंगाना पहुंचाने थे विस्फोटक

इंफाल : पश्चिम इंफाल जिले के नागमापाल लामाबाम लीकाई में गुरुवार तड़के एक शक्तिशाली आईईडी (इम्प्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) फटा. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. माचिन स्थित सचिता कार हाउस नाम की एक कार स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज की दुकान के सामने तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान मंत्रीपुखरी के आरबी छेत्री के पुत्र 46 वर्षीय प्रकाश छेत्री संचालित करते हैं. बम विस्फोट से दुकान के शटर, दुकान की सामग्री, विंड शील्ड और दुकान के पास खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा.

देखिए वीडियो

बम विस्फोट के बाद इंफाल पश्चिम पुलिस और मणिपुर पुलिस बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड की एक टीम मणिपुर फोरेंसिक विभाग के विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. किसी भी भूमिगत संगठन ने विस्फोट का दावा नहीं किया है.

पढ़ें- हरियाणा से चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, तेलंगाना पहुंचाने थे विस्फोटक

Last Updated : May 5, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.