ETV Bharat / bharat

Modi Hatao Desh Bachao Postar: AAP का ऐलान- देशभर में 11 भाषाओं में लगेंगे मोदी के खिलाफ पोस्टर

आम आदमी पार्टी ने 30 मार्च को पूरे देश में मोदी हटाओ, देश बचाओ पोस्टर लगाने की योजना बनाई है. इस पोस्टर को 11 भाषाओं में लगाया जाएगा. इसके लिए पोस्टर जारी भी कर दिए गए हैं.

DF
DF
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. आम आदमी पार्टी ने 30 मार्च को पूरे देश में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने की योजना बनाई है. इसके लिए 11 भाषाओं में पोस्टर जारी भी कर दिए गए. पिछले दिनों मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर जिले के तमाम इलाकों में लगाए गए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इसी पोस्टर को देशभर में लगाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर को 11 भाषाओं में लगाया जाएगा. इसके लिए पोस्टर जारी भी कर दिए गए हैं. यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगू भाषाओं में लगाए जाएंगे.

  • आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 30 मार्च को 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर पूरे देश में 11 भाषाओं में लगाने के लिए जारी। pic.twitter.com/03fmF6RZwJ

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि देश में बीजेपी की अघोषित तानाशाही चल रही है. वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी है. बीजेपी चुनाव आयोग, सीबीआई और ईडी को अपने इशारों पर नचा रही है. इतना ही नहीं कोर्ट को भी कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर चुनी हुई राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा. अब देश और विपक्ष किसी भी तरह केकड़ी यंत्र और फर्जी FIR से डरने वाली नहीं है.

इसे भी पढ़े: दिल्ली में हेड कांस्टेबल लापता, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ लोगों में एकजुटता की भावना जगने लगी है. उनके अनुसार सीबीआई और ईडी आज केंद्र सरकार के पिंजरे में कैद पंछी के समान है, जिनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे बनाकर उन्हें जेल के अंदर पहुंचाया जा रहा है. केंद्र सरकार देश के अंदर न्यायपालिका को भी मुट्ठी में करने की साजिश रच रहा है, जिस तरह की परिस्थितियां देश में बनी हुई है उसको लेकर 23 मार्च को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी ने पूरे देश के अंदर मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ एक नए अभियान को शुरू किया. अब उसी अभियान के अगले चरण में 30 मार्च को मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर को 11 भाषाओं में पूरे देश में लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़े: Best Public Transport Service में दिल्ली दुनिया भर में 35वें पायदान पर, सीएम ने कहा- जल्द टॉप टेन में होंगे

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी है. आम आदमी पार्टी ने 30 मार्च को पूरे देश में मोदी हटाओ देश बचाओ पोस्टर लगाने की योजना बनाई है. इसके लिए 11 भाषाओं में पोस्टर जारी भी कर दिए गए. पिछले दिनों मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर जिले के तमाम इलाकों में लगाए गए थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इसी पोस्टर को देशभर में लगाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं इस पोस्टर को 11 भाषाओं में लगाया जाएगा. इसके लिए पोस्टर जारी भी कर दिए गए हैं. यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगू भाषाओं में लगाए जाएंगे.

  • आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 30 मार्च को 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर पूरे देश में 11 भाषाओं में लगाने के लिए जारी। pic.twitter.com/03fmF6RZwJ

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि देश में बीजेपी की अघोषित तानाशाही चल रही है. वह लोकतंत्र खत्म करने में लगी है. बीजेपी चुनाव आयोग, सीबीआई और ईडी को अपने इशारों पर नचा रही है. इतना ही नहीं कोर्ट को भी कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर चुनी हुई राज्य सरकारों को स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने दिया जा रहा. अब देश और विपक्ष किसी भी तरह केकड़ी यंत्र और फर्जी FIR से डरने वाली नहीं है.

इसे भी पढ़े: दिल्ली में हेड कांस्टेबल लापता, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ लोगों में एकजुटता की भावना जगने लगी है. उनके अनुसार सीबीआई और ईडी आज केंद्र सरकार के पिंजरे में कैद पंछी के समान है, जिनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे बनाकर उन्हें जेल के अंदर पहुंचाया जा रहा है. केंद्र सरकार देश के अंदर न्यायपालिका को भी मुट्ठी में करने की साजिश रच रहा है, जिस तरह की परिस्थितियां देश में बनी हुई है उसको लेकर 23 मार्च को जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी ने पूरे देश के अंदर मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ एक नए अभियान को शुरू किया. अब उसी अभियान के अगले चरण में 30 मार्च को मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर को 11 भाषाओं में पूरे देश में लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़े: Best Public Transport Service में दिल्ली दुनिया भर में 35वें पायदान पर, सीएम ने कहा- जल्द टॉप टेन में होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.