रामपुर: जनपद के बिलासपुर को मिनी पंजाब कहे जाने वाले तराई क्षेत्र में एक बार फिर सिख अलगाववाद की आहट सुनाई पड़ी है. वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें उसका समर्थन और रिहाई के लिए आंदोलन का जिक्र किया गया था. साथ ही 26 मार्च को 4:00 बजे पुरानी मंडी बिलासपुर में जमा होने का भी ऐलान किया था. वहीं, इस मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीएसी को तैनात कर दिया.
दरअसल, अमृतपाल सिंह के समर्थन में बिलासपुर में कई कॉलोनियों में पोस्टर लगाए गए थे. साथ ही 26 मार्च को 4 बजे पुरानी मंडी बिलासपुर में जमा होने का भी ऐलान किया था. जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया. जिसको देखते हुए बिलासपुर पुरानी मंडी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात है. इतना ही नहीं बिलासपुर के कई मोहल्लों और गलियों में पुलिस ने पैदल मार्च भी किया. बिलासपुर में पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने भगोड़े अलगाववाद अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी को शरण देने के आरोप में पटियाला से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अमृतपाल और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह 19 मार्च को पटियाला के हरगोबिंद नगर में बलबीर कौर के आवास पर कथित तौर पर रुके थे. बलबीर कौर ने अमृतपाल और पापलप्रीत को कथित तौर पर पांच से छह घंटे तक पनाह दी. जिसके बाद वे हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद की ओ चले गए.
यह भी पढ़ें- पहले प्रेमिका ने प्रेमी की कोल्डड्रिंक में मिलाया जहरीला पदार्थ, फिर फोन कर कहा- इससे भी न मरे तो लगा ले फांसी